मार्केट में इन 2 IPO का डेब्‍यू, एक ने डबल डिजिट में कराई कमाई, तो Om Freight ने डुबोए पैसे, 40% डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट

8 अक्‍टूबर को शेयर बाजार में Advance Agrolife और Om Freight Forwarders के शेयर लिस्‍ट हुए. एग्रोलाइफ के शेयरों ने तो जहां निवेशकों को पहले ही दिन बढि़या मुनाफा कराया, तो वहीं ओम फ्रेट के शेयरों ने निवेशकों के अरमानों पर पानी फेर दिए. इसके शेयर 40 फीसदी के हेवी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए.

Advance Agrolife और Om Freight Forwarders के शेयर हुए लिस्‍ट Image Credit: money9 live

IPO listing: भारतीय शेयर बाजार में 8 अक्‍टूबर, बुधवार को दो IPO ने डेब्‍यू किया. एक तरफ Advance Agrolife लिमिटेड के शेयरों का धमाकेदार आगाज हुआ, तो दूसरी ओर Om Freight Forwarders लिमिटेड ने निवेशकों को जोरदार झटका दिया. एडवांस एग्रोलाइफ के शेयर NSE पर यह 114 रुपये पर खुला, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 113 रुपये पर हुई. यानी इसने 14% का रिटर्न दिया.

Advance Agrolife के शेयरों का प्राइस बैंड 100 रुपये था, जबकि ये 14 फीसदी प्रीमियम के साथ 114 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. इससे निवेशकों ने पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई की. यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के करीब रही, जहां अनलिस्टेड शेयर 113 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, यानी इसमें 13% प्रीमियम का संकेत मिल रहा था.

सब्‍सक्रिप्‍शन में मिला था अच्‍छा रिस्‍पांस

एडवांस एग्रोलाइफ कंपनी का आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक खुला था, जिसमें लॉट साइज 150 शेयर का था. यह पब्लिक ऑफरिंग 56.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें खासकर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपनी कोटा 175.30 गुना भरी थी. कंपनी ने इससे 192.86 करोड़ रुपये जुटाए, जो वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होंगे.

यह भी पढ़ें: बड़ा ठेका मिलते ही करंट की तरह दौड़ा ये पावर स्‍टॉक, 3 साल में 10 गुना बढ़ी ऑर्डर बुक, 6855% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

Om Freight Forwarders ने दिया झटका

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयर भी आज बाजार में लिस्‍ट हुए, लेकिन इसने पहले ही दिन निवेशकों को जोरदार झटका दिया है. यह अपने आईपीओ प्राइस 135 रुपये के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. NSE पर इसके शेयर 81.50 रुपये पर खुले, यानी ये 39.63% लगभग 40 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. वहीं BSE पर ये 82.50 रुपये पर डेब्यू हुआ, जो 38.89% रुपये का डिस्काउंट था.

सब्‍सक्रिप्‍शन भी था ठंडा

ओम फ्रेट का आईपीओ 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक खुला था, जो 3.88 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें कुल 3,07,09,482 शेयरों पर बोली लगी, जबकि 79,16,945 शेयर ऑफर पर थे. NII सेगमेंट 7.39 गुना, रिटेल 2.77 गुना और QIB 3.97 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने 122.31 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें फ्रेश इश्यू 24.44 करोड़ और ऑफर फॉर सेल शामिल था. कंपनी थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर के तौर पर इंटरनेशनल फ्रेट फॉरवर्डिंग, कस्टम्स क्लियरेंस और वेयरहाउसिंग जैसी सर्विसेज देती है.

Latest Stories

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!