R-Infra के बाद R-Power का धमाल, अब टॉप पर पहुंचेंगे अनिल अंबानी
बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो बीते कुछ दिन रिलायंस पावर के लिए बेहद खास रहे हैं. यही वजह है कि इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. लगातार रिलायंस पावर के लिए पॉजिटिव खबर सामने आ रही हैं जिससे इसका असर बाजार पर इसके शेयरों पर साफ दिखाई दे रहा है. 30 मई को भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसके शेयरों में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वही बीते एक महीने की बात की जाए तो इसके शेयरों ने अपने निवेशकों को 46 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आपको बताते हैं इस तूफानी तेजी के पीछे की वजह क्या है और क्या ये तेजी आगे भी कायम रहेगी.
More Videos
Kaynes Tech, Yes Bank, HUL, ICICI Prudentail AMC, Nifty Midcap, Nifty Smallcap पर खास बातचीत ?
Sanjay Kathuria Podcast: क्या अगले साल बाजार में बनेगी छप्परफाड़ कमाई?
Suzlon, Tata Steel, Adani Power, IndiGo पर क्या है Brokerage Firm Morgan Stanley, HSBC की राय?




