100 शेयर बन जाएंगे 1800! Algoquant Fintech ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों को होगा दमदार मुनाफा

एक स्मॉल कैप कंपनी ने ऐसा ऐलान किया है कि उसके शेयरधारक झूम उठे हैं. कुछ ही दिनों में एक शेयर से 18 शेयर बनने जा रहे हैं. मार्केट में खबर फैलते ही स्टॉक ने उछाल मारा और चर्चा का केंद्र बन गया. जानिए क्या है ये जबरदस्त फैसला…

इस कंपनी में मुनाफे का मौका Image Credit: Money9live/Canva]

शेयर बाजार में शुक्रवार को एक छोटे कैप शेयर ने बड़ा धमाका किया. Algoquant Fintech Ltd ने 8:1 बोनस इश्यू और 2:1 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान करते ही निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस खबर के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी आई और यह BSE पर इंट्राडे में 1,169 रुपये तक पहुंच गया.

क्या है कंपनी का प्लान?

Algoquant Fintech ने 3 जुलाई को मार्केट बंद होने के बाद एक अहम बोर्ड मीटिंग में दो बड़े कॉरपोरेट एक्शन की मंजूरी दी.

इसका मतलब ये हुआ कि एक पुराने 2 रुपये फेस वैल्यू शेयर के बदले निवेशक को अब कुल 18 नए शेयर मिलेंगे, 1 स्प्लिट और 8 बोनस के रूप में. जो लोग आज 100 शेयर रखते हैं, उनके पास अब 1,800 शेयर हो जाएंगे.

रिकॉर्ड डेट का इंतजार

कंपनी ने रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की है. हालांकि, यह प्रक्रिया जरूरी मंजूरी मिलने के बाद दो महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी. यानी निवेशकों को अब रिकॉर्ड डेट पर नजर रखनी होगी, जिससे वे इस बड़े लाभ के लिए पात्र बन सकें.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी देगी 512 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, क्या आपके पोर्टफोलियों में शामिल है स्टॉक

क्या है शेयरों का हाल?

कंपनी के Q4 FY25 के नतीजे उतने मजबूत नहीं रहे. रेवेन्यू 54.02 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 2.7 फीसदी गिरा लेकिन तिमाही आधार पर 8.4% बढ़ा. सबसे बड़ी गिरावट नेट प्रॉफिट में रही, जो 6.19 करोड़ रुपये से घटकर सिर्फ 0.61 करोड़ रुपये रह गया, यानी 90% से ज्यादा की गिरावट.

इसके बावजूद, बोनस और स्प्लिट के ऐलान ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया और शेयर में 4 फीसदी की मजबूती देखी गई. Algoquant Fintech का यह कॉर्पोरेट एक्शन निवेशकों के लिए शेयरों की संख्या तो बढ़ाएगा, लेकिन इसके साथ यह देखना भी जरूरी होगा कि कंपनी आने वाले समय में अपनी कमाई को कैसे सुधारती है. अभी के लिए निवेशक इस खबर से बेहद उत्साहित है.

Latest Stories