ADAG ग्रुप का मास्टरस्ट्रोक: कर्मचारियों को ₹10 में मिलेगा शेयर, बढ़ेगी मालिकाना हिस्सेदारी

ADAG ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने एक बड़ा कॉर्पोरेट कदम उठाया है, जिसके तहत Reliance Infrastructure और Reliance Power के 2,500 कर्मचारियों को सिर्फ ₹10 में कंपनी के शेयर खरीदने का मौका दिया गया है. यह ऑफर Employee Stock Ownership Plan यानी ESOP के तहत दिया जा रहा है, जिसे इंडस्ट्री में कर्मचारियों को कंपनी से जोड़ने की रणनीति माना जाता है. ESOP का मतलब यह है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को बेहद कम कीमत पर शेयर देती है, ताकि वे न केवल कर्मचारी रहें बल्कि कंपनी के हिस्सेदार भी बन सकें। मार्केट में इन कंपनियों के शेयर का दाम ज्यादा है, लेकिन ESOP में उन्हें फेस वैल्यू या डिस्काउंटेड प्राइस पर दिया जाता है, ताकि कर्मचारियों का भरोसा और भागीदारी बढ़े. इस फैसले को ADAG ग्रुप की ओर से मनोबल बढ़ाने और टैलेंट रिटेंशन का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। कर्मचारियों के मालिक बनने से कंपनी में स्थिरता और दीर्घकालिक ग्रोथ की उम्मीद भी बढ़ जाती है.