अनिल अंबानी की किस्मत बदल रहा है ये शेयर, 1.13 रुपये से 40 पर पहुंचा, ‘छोटे भाई’ ने क्या कर दिया ऐसा

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का आज Q3 का रिजल्ट आने वाला है, ऐसे में सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं. पिछले कुछ सालों में रिलायंस पावर ने 2400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 27 मार्च 2020 को इसके शेयर प्राइस 1.13 रुपये था, जो 5 फरवरी 2025 को बढ़कर 40 रुपये से ज्यादा हो गया है.

अनिल अंबानी की बढ़ गई कमाई, जानें वजह Image Credit: money9live.com

अनिल अंबानी अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं. एक समय था जब वह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे, लेकिन बीच में हालात काफी खराब हो गए. इस कमबैक के पीछे उनकी कंपनी रिलायंस पावर का अहम योगदान है. रिलायंस पावर ने पिछले कुछ सालों में दमदार रिटर्न दिया है और कंपनी सहित निवेशकों को भी मालामाल कर दिया है. आज रिलायंस पावर का Q3 का रिजल्ट आने वाला है, ऐसे में निवेशकों का ध्यान रिलायंस पावर पर टिका है.

5 साल में 2400 फीसदी रिटर्न

रिलायंस पावर ने पिछले 5 साल में 2400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर था, जो 5 फरवरी 2025 को 40.52 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, कंपनी ने पिछले एक साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कई कंपनियों का चुकाया कर्ज

रिलायंस पावर ने बताया कि इसकी सहायक कंपनी Sasan Power ने 31 दिसंबर 2024 को IIFCL (यूके) के 150 मिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया है. साथ ही, कंपनी ने बताया कि विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लिए गारंटर के रूप में अपनी सभी जिम्मेदारियों का निपटारा कर दिया है. इसके अलावा, रिलायंस इंफ्रा ने पहले ही LIC, Edelweiss, ICICI और यूनियन बैंक का बकाया चुका दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या होती है Algo Trading जिसका अब छोटे निवेशक भी कर सकेंगे यूज, जानें क्या होगा फायदा

कैसे हुई रिवाइवल

अनिल अंबानी की कंपनी “विजन 2030: ग्रोथ स्ट्रैटेजी” नामक प्लान को अंजाम दे रही है. इसका लक्ष्य ग्रुप की कंपनियों जैसे रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देना है. इस योजना के तहत 17,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है और रिलायंस ग्रुप कॉर्पोरेट सेंटर (RGCC) को स्थापित करने की योजना है, जो समूह को रणनीतिक गाइडेंस देगा.

फंड जुटाने के प्लान के तहत 4,500 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल इक्विटी इश्यू के जरिए, 7,100 करोड़ रुपये वर्डे पार्टनर्स से फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स के जरिए और 6,000 करोड़ रुपये क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स से जुटाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल