रुई बनाने वाली इस छुटकू कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट, 7,070% बढ़ा नेट प्रॉफिट, बोनस का भी ऐलान, ₹15 से कम है भाव
माइक्रो-कैप कंपनी Axita Cotton Ltd के शेयर Q3 के मजबूत नतीजों और बोनस शेयर के ऐलान के बाद करीब 5 प्रतिशत उछल गए. कंपनी ने तिमाही मुनाफे में जोरदार सुधार दिखाया है, जिससे निवेशकों का भरोसा एक बार फिर मजबूत हुआ है.
Axita Cotton share price: रुई और यार्न यानी धागे बनाने वाली माइक्रो-कैप कंपनी Axita Cotton Ltd के शेयरों में मंगलवार, 6 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर करीब 5 प्रतिशत तक उछल गया. जिससे इंट्रा डे में 11.71 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 11.16 रुपये से 4.9 प्रतिशत ज्यादा है. शेयरों में आए इस जबरदस्त उछाल की वजह कंपनी के Q3FY26 के नतीजों के ऐलान है.
जबरदस्त तिमाही नतीजे
दिसंबर FY26 तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय बढ़ने समेत नेट प्रॉफिट में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कंपनी ने तिमाही आधार पर 41 प्रतिशत की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जबकि चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों का कारोबार भी सालाना आधार पर 43 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है. वहीं ऑपरेशंस से आय 89.3 करोड़ रुपये रही, जो QoQ आधार पर 40 प्रतिशत की बढ़त है, हालांकि सालाना आधार पर इसमें 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
नेट प्रॉफिट ने लगाई छलांग
Q3FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले चौंकाने वाली 7,070 प्रतिशत की छलांग है. Q3FY25 में कंपनी को 1.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 9 महीने की बात करें तो कंपनी की कुल आय 309 करोड़ रुपये रही, जो 9MFY25 से 40 प्रतिशत कम है. वहीं नेट प्रॉफिट 4.24 करोड़ रुपये रहा, जो FY25 के पूरे मुनाफे से करीब 3.9 गुना ज्यादा है.
बोनस शेयर का तोहफा
नतीजों के साथ-साथ बोर्ड ने 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश भी की है. यानी हर 10 मौजूदा शेयरों पर शेयरधारकों 1 बोनस शेयर फ्री मिलेगा. बोनस इश्यू के लिए कपंनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है, जो 13 फरवरी 2026 तय की गई है. यह बोनस शेयर 28.02 करोड़ रुपये के फ्री रिजर्व को कैपिटलाइज करके जारी किए जाएंगे.
बोनस के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल 34.77 करोड़ शेयरों से बढ़कर करीब 38.25 करोड़ शेयर हो जाएगी. बोनस शेयर 4 मार्च 2026 तक निवेशकों के खातों में क्रेडिट होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: पैसा रखें तैयार! जनवरी में लगेगी IPO की बहार, Hero FinCorp समेत आएंगे ये 5 दमदार इश्यू
शेयरों का हाल
15 रुपये से सस्ते पेनी स्टॉक Axita Cotton Ltd के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद अच्छा उछाल देखने को मिला. इसकी वर्तमान कीमत 11.41 रुपये है. 3988 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर 3 महीने में करीब 32 फीसदी चढ़े हैं. हालांकि 3 साल में इसने 58 पर्सेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 13.42 रुपये है, जबकि लो 7.99 रुपये है.
कंपनी का कारोबार
2013 में स्थापित कंपनी गुजरात में स्थित है. Axita Cotton Ltd कॉटन बेल्स और कॉटन यार्न के मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग, ट्रेडिंग और फिनिशिंग के कारोबार में सक्रिय है. कंपनी घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों में टेक्सटाइल वैल्यू चेन के लिए सर्विसेज देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.