
IT Sector Stocks में हो सकता है नुकसान, Auto Ancillary Sector में है निवेश का शानदार मौका!
सितंबर 2024 के बाद से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कभी सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई छूते हैं, तो कभी अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिलती है. ऐसे में आम निवेशक असमंजस में हैं कि किस सेक्टर में निवेश करें और किससे दूरी बनाएं.
क्या इस समय स्मॉलकैप में पैसा लगाना समझदारी है या मिडकैप और लार्जकैप कंपनियां ज्यादा सुरक्षित हैं? किन सेक्टर्स में अगली तेजी देखने को मिल सकती है, और किन सेक्टर्स से फिलहाल दूरी बनाना ही सही रहेगा?
इन सभी सवालों के जवाब और बाजार को लेकर एक स्पष्ट रणनीति जानने के लिए देखिए Money9 की यह खास वीडियो, जिसमें Green Portfolio के CEO दिवम शर्मा बता रहे हैं कि मौजूदा बाजार में आपको कहां और कैसे दांव लगाना चाहिए ताकि जोखिम कम हो और रिटर्न बेहतर मिल सके.