आज ये स्टॉक कर सकते हैं कमाल, ब्रोकरेज हाउस ने दिए पॉजिटिव संकेत, देखें शेयरों की लिस्ट

शुक्रवार को भारतीय इंडेक्स ने सत्र के दौरान शुरुआती झटकों से उबरते हुए बढ़त हासिल की. सोमवार, 21 अक्टूबर, 2024 को कुछ स्टॉक्स हेडलाइन बना सकते हैं, क्योंकि इनपर ब्रोकेरज हाउस ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं.

आज के पॉजिटिव स्टॉक्स. Image Credit: Getty image

मिडिल ईस्ट में बढ़ते जियो-पॉलिटिकिल तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से स्टॉक मार्केट पहले ही दबाव में था. दूसरी तिमाही के खराब नतीजे और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भारतीय इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव बढ़ा दिया. हालांकि, शुक्रवार को भारतीय इंडेक्स ने सत्र के दौरान शुरुआती झटकों से उबरते हुए बढ़त हासिल की. चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी और ग्लोबल संकेत भी पॉजिटव नजर आए. बीएसई सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854.05 पर बंद हुआ. सोमवार, 21 अक्टूबर, 2024 को कुछ स्टॉक्स हेडलाइन बना सकते हैं, क्योंकि इनपर ब्रोकेरज हाउस ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं.

इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दिए हैं पॉजिटिव संकेत

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!