BSE के शेयर में क्या अभी और आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- खरीदें-बेचें या होल्ड करें
BSE Share Outlook: शुक्रवार 26 सितंबर को बीएसई के शेयर 0.23 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 2,047.90 पर बंद हुए. इस साल यह शेयर 13 फीसदी से अधिक टूट चुका है. बीएसई लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 3030.0 से 32.57 फीसदी गिर गया है.
BSE Share Outlook: बीएसई लिमिटेड जून 2025 में एनएसई पर 3,030 रुपये प्रति शेयर के नए शिखर पर पहुंचने के बाद, बीएसई के शेयर गिरावट की गिरफ्त में नजर आ रहा है. शुक्रवार 26 सितंबर को बीएसई के शेयर 0.23 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 2,047.90 पर बंद हुए. इस साल यह शेयर 13 फीसदी से अधिक टूट चुका है. बीएसई लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 3030.0 से 32.57 फीसदी गिर गया है. कभी मार्केट का सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक रहा है स्टॉक फिलहाल लगातार गिरावट झेल रहा है. इस स्टॉक पर एक्सपर्ट की क्या राय है, आइए जान लेते हैं.
क्या अभी और आएगी गिरावट?
मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने बीएसई लिमिटेड के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि बीएसई का ट्रेंड फिलहाल थोड़ा नेगेटिव है, क्योंकि लोअर टॉप और लोअर बॉटम के साथ आखिरकार स्टॉक ने अपने 200 डेज के मूविंग एवरेज को ब्रेक किया है. यह इस लेवल के नीचे फिसला है. इसलिए और गिरावट स्टॉक में देखने को मिल सकती है.
स्टॉप लॉस लेवल
उन्होंने कहा कि अगर आपने लॉन्ग पोजीशन बना रखी है, तो 2000 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं. उसके नीचे जाएगा तो और 150 रुपये प्रति शेयर की गिरावट देखने को मिल सकती है. कभी कोई उछाल नजर आए, तो स्टॉक से एग्जिट होने की कोशिश करें. अगर फ्रेश खरीदारी करनी है, तो 2350 रुपये से ऊपर करें.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
बीएसई ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 103 फीसदी का कंसोलिडेटेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो 539 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इस जबरदस्त मुनाफे के बावजूद शेयर में लगातार गिरावट आई है. कंपनी ने टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 539 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 265 करोड़ रुपये था.
कंपनी का फंडामेंटल
बीएसई लिमिटेड का मार्केट कैप 82,980 करोड़ रुपये है. यह लार्ज कैप कंपनी के कैटेगरी में आती है. अगर वैल्यूएशन की बात करें, तो स्टॉक का प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (PE Ratio) 52.3 है, जो काफी हाई है. मतलब कंपनी की अर्निंग्स के मुकाबले शेयर महंगा ट्रेड हो रहा है. इसका बुक वैल्यू 109 रुपये है. स्टॉक अपने बुक वैल्यू से काफी महंगा है.
रिटर्न मेट्रिक्स
रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 36 फीसदी है, जो काफी अच्छा माना जाता है. कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के पैसे से अच्छा रिटर्न कमा रही है. रिटर्न ऑन कंपनी एंप्लॉयड (ROCE)46.6% है, जिसे मजबूत माना जाता है, यानी कंपनी का कैपिटल इस्तेमाल बहुत एफिशिएंट है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.