PC Jeweller के शेयर में क्या फंस गए निवेशक, एक्सपर्ट ने दी ये अहम सलाह; क्या अभी और आएगी गिरावट?
PC Jeweller Share Outlook: पीसी ज्वेलर्स, जिसमें बीते दिन यानी शुक्रवार 26 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार के कारोबार में भारी गिरावट आई और पीसी ज्वेलर्स का शेयर 9.59 फीसदी गिरकर 12.16 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. आने वाले दिनों में इस शेयर की चाल कैसी रहेगी, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.

PC Jeweller Share Outlook: अमेरिकी टैरिफ और विदेशी निवेशकों (FIIs) की भारी बिकवाली के चलते भारतीय शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच रिटेल निवेशकों के कई पसंदीदा शेयर भी टूट रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी चिंताएं बढ़ रही है. ऐसा ही एक शेयर है पीसी ज्वेलर्स, जिसमें बीते दिन यानी शुक्रवार 26 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार के कारोबार में भारी गिरावट आई और पीसी ज्वेलर्स का शेयर 9.59 फीसदी गिरकर 12.16 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. पिछली बार यह शेयर 8.62 फीसदी की गिरावट के साथ 12.29 रुपये पर था. इस कीमत पर यह अब तक 24.23 फीसदी टूट चुका है. आने वाले दिनों में इस शेयर की चाल कैसी रहेगी, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
कन्वर्टबल वारंट्स की मंजूरी
पिछले हफ्ते हुई बोर्ड बैठक में, कंपनी ने 18,05,55,555 इक्विटी शेयरों और 9,72,22,222 फुली प्रिफरेंसियल कन्वर्टबल वारंट्स की मंजूरी दी है. कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्ट बलराम गर्ग को ये वारंट अलॉट किए गए, जिनकी कीमत 18 रुपये प्रति वारंट थी. 25 फीसदी का अग्रिम भुगतान, यानी 4.50 रुपये प्रति वारंट, आवश्यक है और शेष राशि 18 महीनों के भीतर देय होगी. प्रत्येक वारंट को 1 रुपये के एक इक्विटी शेयर में कन्वर्ट किया जा सकता है, और धारक कन्वर्जन तक बोनस या राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट बेनिफिट्स का हकदार होगा.
पब्लिक शेयर होल्डिंग बढ़ी
इसके अलावा, एक नॉन-प्रमोटर यूनिट, कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (CVPL) को 18 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 18.05 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए, जिससे 325 करोड़ रुपये जुटाए गए. इस आवंटन के बाद, कंपनी का पेडअप इक्विटी कैपिटल 706.81 करोड़ शेयरों से बढ़कर 724.86 करोड़ शेयर हो गई. पब्लिक शेयर होल्डिंग बढ़कर 62.40 फीसदी हो गई, जबकि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.60 फीसदी पर बनी रही.
खरीदें-बेचें या होल्ड करें?
HEM Securites की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने पीसी ज्वेलर्स के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि इस काउंटर में काफी गिरावट आई है और ये काफी कमजोर नजर आ रहा है. इसलिए इस स्टॉक में फिलहाल किसी भी तरह की सलाह नहीं है. आस्था जैन ने कहा कि अगर स्टॉक अपर लेवल पर आ रहा है, तो इससे निकलने की सलाह है. इस शेयर में लॉन्ग टर्म में निवेश नहीं किया जा सकता है. क्योंकि सभी के अपने-अपने लेवल हैं, तो जब भी आपके ऊपरी लेवल पर तो इस शेयर से बाहर निकल जाएं.
वित्तीय प्रदर्शन
कमाई के मोर्चे पर दिल्ली बेस्ड इस ज्वैलरी कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 4 फीसदी के साथ 161.93 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया. जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 156.06 करोड़ रुपये था. कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि कुल आय बढ़कर 807.88 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में दर्ज 439.78 करोड़ रुपये से काफी अधिक है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इजरायल से 3.8 मिलियन का बंपर ऑर्डर मिलते रॉकेट हुआ इस डिफेंस कंपनी का शेयर, DRDO भी क्लाइंट; चेक करें फंडामेंटल

पिछले 6 महीने में इन 8 शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 10 गुना से अधिक बढ़ गई इस स्टॉक की कीमत

BSE के शेयर में क्या अभी और आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- खरीदें-बेचें या होल्ड करें
