16 जनवरी को खरीदे ये 3 शेयर, एक हफ्ते में कमा सकते हैं मुनाफा! टेक्निकल एक्सपर्ट ने दी BUY कॉल
Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने 16 जनवरी के लिए BANKINDIA, RAILTEL और TATASTEEL पर शॉर्ट टर्म BUY कॉल दी है. टेक्निकल ब्रेकआउट, मजबूत वॉल्यूम और RSI सपोर्ट के आधार पर इन शेयरों में एक हफ्ते में मुनाफे की संभावना जताई गई है.
शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करने वालों के लिए 16 जनवरी का दिन खास हो सकता है. टेक्निकल चार्ट्स पर मजबूत ब्रेकआउट और बढ़ती खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर के मुताबिक, कुछ चुनिंदा शेयर अगले एक हफ्ते में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. इन शेयरों में मजबूत ट्रेंड, वॉल्यूम सपोर्ट और RSI से पॉजिटिव मोमेंटम के संकेत मिल रहे हैं. आइये जानते हैं कि हितेश टेलर ने किन 3 शेयरों में 16 जनवरी को दांव लगाने की सलाह दी है.
इन शेयरों में लगा सकते हैं दांव
हितेश टेलर ने Bank of India (BANKINDIA), RailTel Corporation of India (RAILTEL) और Tata Steel (TATASTEEL) पर दांव लगाने की सलाह दी है.
| शेयर | BUY (₹) | Stop Loss (₹) | Target (₹) |
|---|---|---|---|
| BANKINDIA | 152.87 | 145 | 167 |
| RAILTEL | 808.55 | 760 | 920 |
| TATASTEEL | 189.25 | 180 | 205 |
किन कारणों से ले एंट्री
Bank of India (BANKINDIA)
हितेश टेलर के मुताबिक, BANKINDIA इस समय ₹152.87 के आसपास ट्रेड कर रहा है और साइडवेज रेंज से ब्रेकआउट के बाद मजबूती दिखा रहा है. ब्रेकआउट के बाद शेयर ने सफलतापूर्वक रिटेस्ट किया है जो मजबूत खरीदारी का संकेत देता है. डेली चार्ट पर Higher High–Higher Low का स्ट्रक्चर बना हुआ है, जिससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है. शेयर 20, 50, 100 और 200 EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश संकेत है. RSI करीब 65.78 पर है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
RailTel Corporation of India (RAILTEL)
हितेश टेलर ने बताया कि RAILTEL में फॉलिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देखने को मिला है. ब्रेकआउट के बाद शेयर ने मजबूत रिटेस्ट किया और अब पिछली दो ट्रेडिंग सेशंस की रेंज को एंगल्फ कर चुका है जो बुलिश रिवर्सल का संकेत है. RSI 49.99 के स्तर से रिकवर कर रहा है, जिससे मोमेंटम में सुधार दिख रहा है. वहीं, ₹340 के आसपास मजबूत सपोर्ट बना हुआ है.
Tata Steel (TATASTEEL)
हितेश टेलर का कहना है कि TATASTEEL ने अपने पिछले हायर-हाई लेवल के ऊपर रेंज ब्रेकआउट दिया है. वॉल्यूम सपोर्ट के साथ यह ब्रेकआउट मजबूत माना जा रहा है. शेयर लगातार Higher High–Higher Low फॉर्मेशन में है. इसका RSI 68.35 पर है और मजबूत अपट्रेंड दिखा रहा है, जो आगे भी तेजी के संकेत देता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.