कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 धुरंधर कंपनियां, तेजी से बढ़ रहा बिजनेस, शेयर कर सकते हैं कमाल
कई कंपनियां जिनके फंडामेंटल मजबूत होते हैं, उनमें ग्रोथ के मौके ज्यादा होते हैं. वहीं जिन कंपनियों के कैश रिजर्व में बढ़ोतरी होती है उन पर निवेशकों का भरोसा बढ़ता है. आज हम आपको 3 ऐसी ही धुरंधर कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनके ऑपरेटिंग कैश फ्लो में इजाफा हुआ है.
Cash rich stocks: किसी भी शेयर में दांव लगाने से पहले निवेशक उसके फंडामेंटल्स चेक करते हैं. अगर किसी कंपनी का कैश रिजर्व और संसधन मैनेजमेंट बेहतर हो तो उस पर भराेसा बढ़ जाता है. Nifty500 के आंकड़ों में कुछ ऐसी ही कंपनियां की झलक देखने को मिलती है जिन्होंने पिछले पांच वित्तीय वर्षों में अपने ऑपरेटिंग कैश फ्लो में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं. उनका पैसा बढ़ने के साथ मार्केट में पकड़ भी मजबूत हो रही है. आज हम आपको 3 ऐसी ही कंपनियों के बारे में बताएंगे, जो कैश के ढेर पर बैठी हैं और उनका बिजनेस बढ़ रहा है. इनमें ग्रोथ की संभावनाए हैं. जिसके चलते इनके शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है.
Waaree Energies
Waaree Energies भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यल निर्माता कंपनी है, जो सौर पैनलों के निर्माण, सोलर सेल उत्पादन और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसकी भारत और अमेरिका में बड़े पैमाने पर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स है. कंपनी तेजी से ग्रो कर रही है. इसके ऑपरेटिंग कैश फ्लो में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ये मार्च 2021 में 72 करोड़ थी, जो मार्च 2025 में बढ़कर 3,158 करोड़ हो गया.
शेयरों का प्रदर्शन
Waaree Energies के शेयरों की कीमत 2887 रुपये है. सालभर का इसका प्रदर्शन भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन 3 साल में इसने 15 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है.
Reliance Industries (RIL)
RIL देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है, जो रिफाइनिंग, तेल और गैस एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, दूरसंचार (Jio), रिटेल, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट और सौर एवं हाइड्रोजन एनर्जी जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है.ये न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक बड़ी उपस्थिति रखती है. RIL का ऑपरेटिंग कैश फ्लो मार्च 2021 में 26,958 करोड़ था, जो बढ़कर मार्च 2025 में 1,78,703 करोड़ हो गया है.
शेयरों का हाल
Reliance Industries के शेयर की कीमत 1536 रुपये है. सालभर में ये 19 फीसदी चढ़ा है. जबकि 5 साल में इसने 52 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: 15 रुपये से सस्ते छुटकू स्टॉक ने मचाया गदर, एक ही दिन में 7% उछला, लगा अपर सर्किट, एक डील से चमकी किस्मत
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स भारत की एक बड़ी और तेज़ी से बढ़ रही होटल चेन में से एक है. ये कई सेगमेंट (जैसे प्रीमियम, मिड-स्केल, इकोनॉमी) में बिजनेस और हॉलिडे यात्रियों को ठहरने की सुविधा देती है. यह औरिका, रेड फॉक्स और कीज़ जैसे ब्रांड्स के तहत 100 से ज्यादा होटल चलाती है. मार्च 2021 में कंपनी ने 41 करोड़ का ऑपरेटिंग कैश फ्लो दर्ज किगया था, जो मार्च 2025 में बढ़कर 542 करोड़ तक पहुंच गया, जो शानदार ग्रोथ दर्शाता है.
शेयरों का हाल
Lemon Tree Hotels के शेयर की वर्तमान कीमत 161 रुपये है. सालभर में इसमें 15 फीसदी की बढ़त देखने मिली है. 3 साल में इसने 74 पर्सेंट और 5 साल में 269 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.