Closing Bell: उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद, मीडिया के शेयरों में तेजी, PSU बैंक में गिरावट

Closing Bell: विदेशी पूंजी निकासी, रुपये में कमजोरी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से आज के कारोबार में शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया. सेक्टोरल फ्रंट पर, रुझान मिला-जुला रहा.

शेयर मार्केट में गिरावट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार 3 जुलाई को तेजी के साथ खुले, लेकिन के कारोबार का अंत गिरावट के साथ किया है. भारतीय इक्विटी इंडेक्स 3 जुलाई को निफ्टी के 25,400 पर पहुंचने के साथ उतार-चढ़ाव भरे सत्र में नेगेटिव नोट पर समाप्त हुए.

सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 83,239.47 पर और निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ. करीब 1947 शेयरों में तेजी आई, 1912 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

प्रॉफिट बुकिंग

दोनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ शुरुआत की और सत्र के पहले हिस्से में बढ़त बरकरार रखी, लेकिन बाद में उनमें प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. बाजारों में शुरुआती तेजी उन रिपोर्ट्स के बाद आई, जिनमें संकेत दिया गया था कि भारत और अमेरिका अगले 48 घंटों के भीतर एक छोटा व्यापार समझौता कर सकते हैं.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी निफ्टी पर टॉप गेनर्स में से थे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व में गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा. सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

सेक्टोरल फ्रंट पर, मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फार्मा, मीडिया, ऑयल एंड गैस, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.3-1 फीसदी की वृद्धि हुई.

हालांकि, बाद में इसकी उम्मीद कम हो गई, जिससे फ्रंटलाइन इंडेक्स लाल निशान में चले गए. सेक्टोरल फ्रंट पर, रुझान मिला-जुला रहा, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और फार्मा सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जबकि पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी दबाव में रहे.

शेयर बाजार के टॉप अपडेट्स

यह भी पढ़ें: 12 रुपये से 800 के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, निवेशकों के एक लाख का निवेश बन गया 65 लाख