सस्ते में मिल रहे धाकड़ शेयर! Coal India समेत ये 3 स्टॉक; 33% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, जानें रिटर्न में कितना दम
अपने-अपने सेक्टर में जलवा कायम करने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स अभी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में इन सस्ते स्टॉक्स को खरीदने का निवेशकों के पास मौका है. हालांकि इनकी मार्केट कैप और वित्तीय बैकग्राउंड को देखते हुए इनमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
Shares at discount: कई दिग्गज कंपनियों की मार्केट में अच्छी पकड़ है. वो अपने सेक्टर्स में दबदबा रखती हैं. ऐसे में इनके शेयरों में दांव लगाना फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इस समय कई धाकड़ कंपनियों के शेयर अपने 52-वीक हाई से काफी नीचे यानी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ये स्टॉक्स अभी भले ही सस्ते मिल रहे हैं, लेकिन इनकी वैल्यूएशन आकर्षक है और इनमें ग्रोथ की संभावनाएं है. तो कौन-से हैं वो शेयर जो अभी सस्ते में मिल रहे हैं, आइए नजर डालते हैं.
Indian Energy Exchange (IEX)
भारत का प्रमुख इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म IEX यानी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज बिजली, ग्रीन एनर्जी और सर्टिफिकेट्स की डिजिटल ट्रेडिंग सेवा देता है. कंपनी डे अहेड मार्केट, ग्रीन मार्केट, रियल टाइम मार्केट और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड जैसी सुविधाएं भी देता है.
कितने डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड?
कंपनी का मार्केट कैप12,515करोड़ रुपये है और इसका स्टॉक अभी 141.76 पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 52 वीक हाई 215.40 रुपये से 33.9% नीचे है. कंपनी का P/E 28.2x, जो इंडस्ट्री P/E 64.4x से काफी कम है. वहीं ROE 40.5% और ROCE 53.6% है, यानी ये वित्तीय रूप से मजबूत है.
रिटर्न कितना दमदार?
Indian Energy Exchange के शेयर एक हफ्ते में 3 पर्सेंट बढ़ें हैं. हालांकि एक महीने में इसने नेगेटिव रिटर्न दिया है. साल भर में इसने 15 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 5 साल में इसने 99 फीसदी का शानदार रिटर्न् दिया है.
Coal India Ltd.
देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी Coal India Ltd, जिसकी स्थापना 1973 में हुई थी, ये स्टील, पावर, सीमेंट और इंडस्ट्रीज के लिए कोकिंग और नॉन-कोकिंग कोयला सप्लाई करती है. कंपनी वॉश्ड कोल, कोक, बाय-प्रोडक्ट्स, गैसीफिकेशन, मिनरल एक्सप्लोरेशन और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है.
कितने डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड?
कोल इंडिया का मार्केट कैप 2,28,052 करोड़ रुपये है. स्टॉक इस समय 377.25 पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके 52-वीक हाई 427.45 रुपये से 11.75% डिस्काउंट पर मिल रहा है. कंपनी का P/E 7.4x है, जो इसके इंडस्ट्री P/E 11.7x से कम है. ROE 38.9% और ROCE 48% है.
रिटर्न कितना दमदार?
Coal India के शेयरों ने 6 महीने में नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 3 साल में इसने 63 फीसदी और 5 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
IRCTC
ट्रेन टिकटिंग से लेकर कैटरिंग और टूरिज्म तक में अपना दबदबा बनाने वाली IRCTC भारतीय रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण सर्विस प्लेटफॉर्म है. कंपनी चार प्रमुख सेगमेंट- कैटरिंग, इंटरनेट टिकटिंग, ट्रैवल & टूरिज्म, और पैकेज्ड पीने का पानी (Rail Neer) जैसे प्रोजेक्ट में काम करती है.
कितने डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड?
IRCTC का मार्केट कैप 54,220 करोड़ रुपये है. स्टॉक की वर्तमान कीमत 688.50 रुपये है. ये अपने 52-वीक हाई 859.70 से लगभग 20% डिस्काउंट पर मिल रहा है. कंपनी का P/E 41.2x है, जो इंडस्ट्री P/E (40x) से थोड़ा ऊचा है. ROE 37.2%, ROCE 49%, और D/E 0.03, जो मजबूत बैलेंस शीट दिखाता है.
यह भी पढ़ें: गोली की तरह भाग रहा 10 रुपये से सस्ता ये छोटू स्टॉक, चार दिन में 62% उछला, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट
रिटर्न कितना दमदार?
IRCTC के शेयर इस समय गिरे हुए हैं. 6 महीने में इसमें 13 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है. सालभर का भी इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि 5 साल में इसने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.