डेटा सेंटर होगा बड़ा गेमचेंजर! ये 3 कंपनियां कर सकती बड़ा निवेश, लिस्ट में अडानी ग्रुप-रिलायंस ग्रुप का स्टॉक

AI, स्ट्रीमिंग और क्लाउड की डिमांड के चलते हाइपरस्केल डेटा सेंटर तेजी से बढ़ रहे हैं. हर साल करीब 500 मेगावॉट क्षमता जुड़ रही है. 2026 तक कोलोकेशन रेवेन्यू 5 अरब डॉलर के पार जाने का अनुमान है. ऐसे में कुछ कंपनियां इसमें काफी निवेश करने जा रही हैं. आने वाले समय में जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

Data centre Stocks Image Credit: Canva/ Money9

भारत का डेटा सेंटर सेक्टर तेजी से ग्रोथ के दौर में है. डिजिटल बूम, 5G रोलआउट और क्लाउड सर्विसेज की बढ़ती मांग की वजह से देश के बड़े शहरों में अब 30 से ज्यादा डेटा सेंटर फैसिलिटी काम कर रही हैं. आने वाले समय में सिर्फ बिजली की जरूरत ही 10 गीगावॉट से ज्यादा हो सकती है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारी निवेश देखने को मिल सकता है. AI, स्ट्रीमिंग और क्लाउड की डिमांड के चलते हाइपरस्केल डेटा सेंटर तेजी से बढ़ रहे हैं. हर साल करीब 500 मेगावॉट क्षमता जुड़ रही है. 2026 तक कोलोकेशन रेवेन्यू 5 अरब डॉलर के पार जाने का अनुमान है. ऐसे में कुछ कंपनियां इसमें काफी निवेश करने जा रही हैं. आने वाले समय में जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

Tata Consultancy Services

Adani Enterprises Limited

Reliance Industries Limited

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

नोट- ऊपर लिखे शेयरों का भाव 20 जनवरी को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

HDFC म्‍यूचुअल फंड की आंखों का तारा बने ये 5 स्‍टॉक्‍स, Whirlpool समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दे रहे ग्रोथ का सिग्‍नल

Hindustan Zinc को ब्रोकरेज ने बताया महंगा, दिया REDUCE रेटिंग, एक तिमाही में 32% चढ़ चुके शेयर

FMCG से लेकर एग्री कंपनियों तक… गांवों में खपत लौटने से इन 4 कंपनियों की मौज, रेवेन्यू में 22% तक की बढ़ोतरी

बाजार में बिकवाली का दबाव, निफ्टी 25500 के नीचे, ऑटो-मेटल इंडेक्स में तेजी, गिरते बाजार में SBI उछला

फोकस में ये 2 स्‍टॉक्‍स, प्रमोटरों ने 2% से ज्‍यादा गिरवी रखें शेयर, जानें निवेश का मौका या जोखिम

डेटा सेंटर से रोबोट तक, भारत की 3 दिग्गज IT कंपनियों की AI दौड़ तेज, दांव पर 2.4 ट्रिलियन डॉलर का भविष्य