डेटा सेंटर होगा बड़ा गेमचेंजर! ये 3 कंपनियां कर सकती बड़ा निवेश, लिस्ट में अडानी ग्रुप-रिलायंस ग्रुप का स्टॉक
AI, स्ट्रीमिंग और क्लाउड की डिमांड के चलते हाइपरस्केल डेटा सेंटर तेजी से बढ़ रहे हैं. हर साल करीब 500 मेगावॉट क्षमता जुड़ रही है. 2026 तक कोलोकेशन रेवेन्यू 5 अरब डॉलर के पार जाने का अनुमान है. ऐसे में कुछ कंपनियां इसमें काफी निवेश करने जा रही हैं. आने वाले समय में जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
भारत का डेटा सेंटर सेक्टर तेजी से ग्रोथ के दौर में है. डिजिटल बूम, 5G रोलआउट और क्लाउड सर्विसेज की बढ़ती मांग की वजह से देश के बड़े शहरों में अब 30 से ज्यादा डेटा सेंटर फैसिलिटी काम कर रही हैं. आने वाले समय में सिर्फ बिजली की जरूरत ही 10 गीगावॉट से ज्यादा हो सकती है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारी निवेश देखने को मिल सकता है. AI, स्ट्रीमिंग और क्लाउड की डिमांड के चलते हाइपरस्केल डेटा सेंटर तेजी से बढ़ रहे हैं. हर साल करीब 500 मेगावॉट क्षमता जुड़ रही है. 2026 तक कोलोकेशन रेवेन्यू 5 अरब डॉलर के पार जाने का अनुमान है. ऐसे में कुछ कंपनियां इसमें काफी निवेश करने जा रही हैं. आने वाले समय में जिसका असर इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
Tata Consultancy Services
- Tata Consultancy Services देश की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी है, जो कंसल्टिंग, क्लाउड, AI और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज देती है. मजबूत एंटरप्राइज क्लाइंट बेस और टेक्नोलॉजी एक्सपर्टीज के दम पर कंपनी डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और AI प्लेटफॉर्म पर फोकस बढ़ा रही है.
- कंपनी का मार्केट कैप करीब 11,44,401 करोड़ है. इसका शेयर 3,163 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.36 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
- TCS अपने HyperVault AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म के तहत भारत में 1 गीगावॉट से ज्यादा AI रेडी डेटा सेंटर कैपेसिटी विकसित करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने 1 अरब डॉलर की इंवेस्टमेंट पार्टनरशिप हासिल की है और करीब 18,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है.
Adani Enterprises Limited
- Adani Enterprises अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जो एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. कंपनी हाइपरस्केल और AI रेडी डेटा सेंटर में बड़ा निवेश कर रही है.
- कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,46,746 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर 2,137 रुपये पर बंद हुए.
- Adani Enterprises और EdgeConneX की जॉइंट वेंचर कंपनी AdaniConneX साल 2030 तक 1 गीगावॉट डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी में है. इसके तहत सस्टेनेबल और हाइपरस्केल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाएगा.
- इससे पहले कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 10 साल में करीब 50,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए MoU साइन किया था. मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में बनने वाले ये डेटा सेंटर रिन्यूएबल एनर्जी पर आधारित होंगे और करीब 20,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.
Reliance Industries Limited
- Reliance Industries देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों में से एक है. एनर्जी, टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज में मजबूत मौजूदगी के साथ कंपनी हाइपरस्केल और AI बेस्ड डेटा सेंटर में बड़ा दांव लगा रही है.
- कंपनी का मार्केट कैप करीब 19,12,870 करोड़ रुपये है. Reliance Industries का शेयर 1,413 रुपये पर बंद हुआ था.
- इसके अलावा Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात में 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश में क्लीन एनर्जी, AI रेडी डेटा सेंटर और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग शामिल है. जामनगर में देश का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने की भी योजना है.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम
नोट- ऊपर लिखे शेयरों का भाव 20 जनवरी को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.