कंपनी के एक ऐलान से उछला ये डिफेंस स्‍टॉक, खरीदने की मची लूट, 7.5% तक उछले शेयर

हैदराबाद की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्‍टम के शेयरों में 5 फरवरी को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. बजट में डिफेंस सेक्‍टर के लिए हुए बड़े ऐलान के साथ कंपनी की एक घोषणा का शेयरों को फायदा मिला.

Apollo Micro Systems Image Credit: freepik

Apollo Micro Systems share Price: हैदराबाद की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने बाजार में धमाल मचा दिया. बुधवार यानी 5 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 7.5% तक उछाल देखने को मिला. ये बढ़त के साथ ही खुले थे, जबकि पिछला बंद भाव 128.46 रुपये था. शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों (Q3 FY2025) रहे. इसी के चलते शेयरों को खरीदने में निवेशकों ने दिलचस्‍पी दिखाई थी.

दो सेशन से दिखी तेजी

दोपहर तक इसमें तेजी बनी रही थी, हालांकि बाद में इसमें बिकवाली होने के चलते इसके शेयर में गिरावट आई, जिससे ये 128.16 रुपये पर बंद हुए. हाांकि अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों से लगातार बढ़ रहे हैं. ये 5, 20, 50, 100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

कैसे रहें तिमाही नतीजे?

तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने Q3 FY2025 में शुद्ध लाभ में 83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिससे ये बढ़कर 18.26 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह 9.96 करोड़ था. बिक्री भी 62 प्रतिशत बढ़कर 148.39 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल इसी अवधि में Rs 91.34 करोड़ थी. वहीं दिसंबर 2024 की तिमाही में कंपनी का मार्जिन 25.6 प्रतिशत रहा.

कितना दिया रिटर्न?

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है. शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो दो साल पहले ये ₹12.40 पर कारोबार कर रहे थे. वर्तमान में ये 1000% तक बढ़ गए हैं, वहीं पिछले चार सालों में स्टॉक ने 1800% तक का शानदार रिटर्न दिया है. जून 2022 से नवंबर तक, स्टॉक में तेजी देखने को मिली जिससे 1,370% रिटर्न मिला.

बजट में हुए ऐलान का भी मिला फायदा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को पेश किए बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किये थे. सरकार ने इस बार 4,91,732 लाख करोड़ रुपये आवंटित कि हैं. इसके आलावा पेंशन के लिए सरकार ने 2,76.618 करोड़ रुपये बजट में निकाले हैं. इस साल के बजट में मिले बेहतर आवंटन से तमाम डिफेंस स्‍टॉक्‍स को बूस्‍ट मिला है.

यह भी पढ़ें: Jio Financial के शेयरों में 2 दिन से रिकवरी, एक महीने में 20% तक टूटा, Hold, Buy या करें Sell?

क्‍या करती है कंपनी?

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, एयरोस्पेस और डिफेंस के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, रेलवे जैसे क्षेत्रों में भी काम करती है. हाल ही में, कंपनी को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) से Rs 7.37 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर शेयर संबंधित महज जानकारी दी गई है. ऐसे में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली