Dividend Stocks: इन 5 कंपनियों से मिलेंगे ₹44 तक के डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; जानें डिटेल्स

जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में डिविडेंड निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. Ksolves India, Persistent Systems, SRF, United Spirits और Wipro समेत 5 कंपनियों ने 27 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की है. BSE डेटा के मुताबिक, इन कंपनियों से शेयरधारकों को कुल 44 रुपये प्रति शेयर तक का इंटरिम डिविडेंड मिल सकता है.

डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स Image Credit: @Money9live

Dividend Paying Stocks and Record Date: अगर आप डिविडेंड से कमाई करने वाले निवेशक हैं, तो यह खबर आपके काम की है. जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में कम से कम 5 लिस्टेड कंपनियां अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने जा रही हैं. इन सभी कंपनियों ने 27 जनवरी 2026 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. BSE की वेबसाइट पर 25 जनवरी 2026 तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों के जरिए निवेशकों को कुल 44 रुपये प्रति शेयर तक का कैश रिवॉर्ड मिलेगा.

27 जनवरी 2026 रिकॉर्ड डेट वाले डिविडेंड स्टॉक्स

इन शेयरों में निवेश करने वाले शेयरधारक इस डिविडेंड के हकदार हैं:

किस कंपनी ने कितना डिविडेंड घोषित किया?

Ksolves India Dividend 2026

Ksolves India Ltd ने 5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
रिकॉर्ड डेट: 27 जनवरी 2026

Persistent Systems Dividend 2026

Persistent Systems Ltd ने इस बार 22 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
रिकॉर्ड डेट: 27 जनवरी 2026

SRF Dividend 2026

SRF Ltd अपने शेयरधारकों को 5 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देगी.
रिकॉर्ड डेट: 27 जनवरी 2026

United Spirits Dividend 2026

United Spirits Ltd ने 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
रिकॉर्ड डेट: 27 जनवरी 2026

Wipro Dividend 2026

आईटी दिग्गज Wipro Ltd भी 6 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड दे रही है.
रिकॉर्ड डेट: 27 जनवरी 2026

रिकॉर्ड डेट क्या होती है?

रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-कौन से शेयरधारक डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. अगर रिकॉर्ड डेट के अंत तक आपका नाम कंपनी के शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में है, तो आपको डिविडेंड मिलेगा.

डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब तक खरीदने होते हैं?

डिविडेंड के लिए आपको शेयर एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदने होते हैं. चूंकि इन शेयरों की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट दोनों 27 जनवरी 2026 है, इसलिए आपको शेयर 26 जनवरी 2026 से पहले खरीदने होते लेकिन 26 जनवरी को बाजार बंद (छुट्टी) है. ऐसे में अगर आपने पहले से शेयर नहीं खरीदे हैं, तो अब इस डिविडेंड का फायदा नहीं मिल पाएगा. अगर आप 27 जनवरी को शेयर खरीदते हैं, तो उसका सेटलमेंट 28 जनवरी को होगा, जो रिकॉर्ड डेट के बाद है इसलिए डिविडेंड नहीं मिलेगा.

रिकॉर्ड डेट पर शेयरों की बिक्री और डिविडेंड का पैसा?

हां. अगर आप रिकॉर्ड डेट से पहले शेयरधारक थे, तो आप रिकॉर्ड डेट या उसके बाद शेयर बेचने के बावजूद डिविडेंड पाने के हकदार रहेंगे. कंपनियों को कानून के मुताबिक, डिविडेंड की राशि घोषणा या रिकॉर्ड डेट (जो भी बाद में हो) के 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों के खाते में डालनी होती है. इन इंटरिम डिविडेंड्स का भुगतान फरवरी 2026 तक होने की संभावना है (कंपनी-वार तारीख अलग हो सकती है).

ये भी पढ़ें- FIIs की हिस्सेदारी बढ़ी, 5 साल में 320% रिटर्न दे चुका यह शेयर; ब्रोकरेज बोला- अभी 30% और उछाल बाकी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.