FIIs की हिस्सेदारी बढ़ी, 5 साल में 320% रिटर्न दे चुका यह शेयर; ब्रोकरेज बोला- अभी 30% और उछाल बाकी
इस कंपनी ने बीते 5 साल में निवेशकों को करीब 320 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब विदेशी निवेशक लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने मजबूत तिमाही नतीजों, बेहतर मार्जिन और घटती फंडिंग कॉस्ट के दम पर स्टॉक में आगे भी करीब 30 फीसदी तेजी की संभावना जताई है. जानें क्या है अहम फैक्टर्स.
Brokerage Firm Nuvama Shriram Finance: Shriram Finance एक बार फिर निवेशकों की नजरों के केंद्र में है. कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में जिस तरह का रिटर्न दिया है, उसने बाजार में इसकी साख मजबूत कर दी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो यह स्टॉक पिछले 5 वर्षों में तकरीबन 320 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दे चुका है और दिलचस्प बात यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) इसमें लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Shriram Finance पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा भाव से तकरीबन 30 फीसदी ज्यादा है. आइए विस्तार में इस बाय रेट और बढ़े टारगेट प्राइस की वजह बताते हैं.
FIIs का भरोसा क्यों बढ़ रहा है?
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो FIIs की हिस्सेदारी लंबे समय में काफी मजबूत बनी हुई है. दिसंबर तिमाही में FIIs के पास करीब 47 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रही, जो यह दिखाती है कि विदेशी निवेशक कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ विजन को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की भागीदारी धीरे-धीरे घट रही है. दिसंबर, 2025 में DII की हिस्सेदारी 21.3 फीसदी थी जो जून, 2025 तक घटकर 16.3 फीसदी हो गई.
टारगेट प्राइस और शेयर का हाल?
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने अपनी रिपोर्ट में श्रीराम फाइनेंस को लेकर तकरीबन 30 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. शेयर का मौजूदा भाव 1003 रुपये है. ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि 12 महीने में स्टॉक का भाव 1300 रुपये तक पहुंच सकता है. मौजूदा समय में शुक्रवार, 23 जनवरी को स्टॉक का भाव 1003.55 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान स्टॉक में 0.19 फीसदी की गिरावट दिखी. वहीं, महीने भर के दौरान कंपनी के शेयरों में 2.70 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक अपने 52वीक हाई (1025.60 रुपये) के करीब ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का 52वीक लो स्तर 508.15 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 1,88,798 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Q3 नतीजों ने बढ़ाया भरोसा
Shriram Finance ने तिमाही नतीजों में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. भले ही नए टैक्स कोड से जुड़ी वन-टाइम प्रोविजनिंग के कारण खर्च बढ़ा हो, लेकिन इसके बावजूद कंपनी का PAT अनुमान से बेहतर रहा. कोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस (PPOP) में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली, जो कंपनी की बुनियादी ताकत को दर्शाती है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के NIM में लगातार सुधार हो रहा है. फंडिंग कॉस्ट (CoF) में आई गिरावट इसका बड़ा कारण है. हालिया रेटिंग अपग्रेड का पूरा फायदा अभी नतीजों में नहीं दिखा है, लेकिन आने वाले 2–3 साल में कंपनी की कुल उधारी लागत में करीब 100 बेसिस पॉइंट तक की कमी आने की संभावना जताई गई है. इससे मुनाफे पर सीधा पॉजिटिव असर पड़ेगा.
AUM ग्रोथ और एसेट क्वालिटी
Shriram Finance की AUM ग्रोथ 15 फीसदी YoY बनी हुई है. कुछ सेगमेंट्स में सतर्कता जरूर दिखाई गई, लेकिन मैनेजमेंट का कहना है कि डिस्बर्समेंट मजबूत हैं और आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ रफ्तार पकड़ सकती है. एसेट क्वालिटी भी स्थिर बनी हुई है. GS3 और GS2 दोनों में मामूली सुधार दिखा है और मैनेजमेंट को किसी बड़े स्ट्रेस की आशंका नहीं है.
ब्रोकरेज क्यों है इतना पॉजिटिव?
Nuvama का मानना है कि MUFG जैसे मजबूत स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर की मौजूदगी, बेहतर क्रेडिट रेटिंग और घटती फंडिंग कॉस्ट Shriram Finance को आने वाले समय में री-रेटिंग दिला सकती है. इसी आधार पर ब्रोकरेज ने वैल्यूएशन मल्टीपल बढ़ाया है और ऊंचा टारगेट दिया है. जिन निवेशकों ने पहले इस स्टॉक पर भरोसा किया, उन्हें पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न मिल चुका है. अब ब्रोकरेज की राय है कि मजबूत फंडामेंटल, स्थिर एसेट क्वालिटी और बेहतर मार्जिन के दम पर अभी और तेजी की गुंजाइश बाकी है.
ये भी पढ़ें- FIIs बिकवाली और रुपये की कमजोरी से टॉप कंपनियों ने गंवाए ₹2.51 लाख करोड़, RIL-ICICI को भारी झटका
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एक साल में पैसा कर दिया डबल! मंगलवार को एक बार फिर चर्चा में रहेगा यह PSU स्टॉक; माइनिंग लीज में मिली बड़ी सफलता
बजट, फेड बैठक और Q3 नतीजों से पहले शेयर बाजार में अस्थिरता, अगले हफ्ते इन कारकों पर ध्यान दें निवेशकों
27 जनवरी के लिए Choice Broking के एनालिस्ट ने इन 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
