एक साल में पैसा कर दिया डबल! मंगलवार को एक बार फिर चर्चा में रहेगा यह PSU स्टॉक; माइनिंग लीज में मिली बड़ी सफलता
सरकारी PSU कंपनी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड एक बार फिर शेयर बाजार में फोकस में है. मध्य प्रदेश में बाघवारी-खिरखोरी तांबा और उससे जुड़े खनिज ब्लॉक की माइनिंग लीज नीलामी में कंपनी पसंदीदा बिडर बनी है. Forward e-Auction में सबसे ऊंची फाइनल बोली लगाने के बाद कंपनी को यह बड़ी सफलता मिली.
Hindustan Copper: दिग्गज सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में खास फोकस में रहने की संभावना है. कंपनी मध्य प्रदेश में स्थित बाघवारी-खिरखोरी तांबा और उससे जुड़े खनिज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बिडर बन गई है. फॉरवर्ड ई-ऑक्शन के जरिए हुई इस नीलामी में हिंदुस्तान कॉपर ने सबसे ऊंची फाइनल कीमत की बोली लगाई, जिसके बाद कंपनी को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली. ऐसे में मंगलवार को निवेशकों की नजर इस शेयर पर रहने वाली है.
कंपनी को मिली आधिकारिक सूचना
कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपोजिट लाइसेंस के तहत माइनिंग लीज देने के लिए नीलामी प्रक्रिया 22 जनवरी को सफलतापूर्वक पूरी हो गई थी. इसकी आधिकारिक सूचना कंपनी को शनिवार को प्राप्त हुई. हिंदुस्तान कॉपर ने इस नीलामी में 31 अक्टूबर 2025 को जारी नोटिस इनवाइटिंग टेंडर के तहत भाग लिया था.
भारत की इकलौती तांबा खनन PSU
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एक मिनी रत्न PSU कंपनी है, जो Ministry of Mines के अधीन आती है. खास बात यह है कि यह भारत की एकमात्र कंपनी है जो तांबा अयस्क के खनन में सीधे तौर पर शामिल है. देश में तांबा अयस्क से जुड़ी सभी ऑपरेटिंग खनन लीज फिलहाल इसी कंपनी के पास हैं.
कहां-कहां हैं खदानें
कंपनी का मुख्य फोकस तांबा अयस्क की खोज और खनन पर है, जिससे तांबा कंसंट्रेट का उत्पादन और बिक्री की जाती है. हिंदुस्तान कॉपर मध्य प्रदेश के मलांजखंड, राजस्थान के खेतड़ी और झारखंड के घाटशिला में तांबा खदानों का संचालन करती है.
इसके अलावा झारखंड के घाटशिला में प्राथमिक स्मेल्टर और रिफाइनरी, गुजरात के झगडिया में सेकेंडरी स्मेल्टर व रिफाइनिंग यूनिट, तथा महाराष्ट्र के तलोजा में कंटीन्युअस कास्ट कॉपर वायर रॉड प्लांट भी कंपनी के पास मौजूद है. यह मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को वैल्यू चेन में आगे बढ़त दिलाता है.
कैसा है शेयर का हाल
पिछले काफी समय से हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.72 फीसद बढ़कर 535.90 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसमें 19.22 फीसद की तेजी आई है. वहीं पिछले 6 महीने में इसमें 97.02 फीसद का उछाल आया है, जबकि बीते एक साल में इसमें 123.33 फीसद की तेजी दर्ज की गई है. यानी कंपनी ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 27 जनवरी के लिए Choice Broking के एनालिस्ट ने इन 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Dividend Stocks: इन 5 कंपनियों से मिलेंगे ₹44 तक के डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; जानें डिटेल्स
SMRs पर सरकार खर्च करेगी ₹20000 करोड़, 100 GW न्यूक्लियर पावर क्षमता पर फोकस, इन 5 स्टॉक को मिल सकता है बूस्ट
बजट, फेड बैठक और Q3 नतीजों से पहले शेयर बाजार में अस्थिरता, अगले हफ्ते इन फैक्टर्स पर ध्यान दें निवेशक
