27 जनवरी के लिए Choice Broking के एनालिस्ट ने इन 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने 27 जनवरी के लिए Infosys, Privi Speciality Chemicals और OFSS पर BUY कॉल दी है. एनालिस्ट के मुताबिक, इन शेयरों में मजबूत अपट्रेंड, सपोर्ट से बाउंस और पॉजिटिव मोमेंटम के संकेत हैं. तय स्टॉप लॉस और टारगेट के साथ शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग की सलाह दी गई है.
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म Choice Broking ने निवेशकों को कुछ चुनिंदा आईटी और इंडस्ट्रियल शेयरों को खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर के मुताबिक, इन स्टॉक्स में चार्ट पैटर्न, ट्रेंड स्ट्रक्चर और मोमेंटम इंडिकेटर्स मजबूत बने हुए हैं जिससे शॉर्ट टर्म में (हफ्ते भर) इनमें तेजी की संभावना जताई गई है. 27 जनवरी को दी गई इन कॉल्स में Infosys, Privi Speciality Chemicals और Oracle Financial Services Software (OFSS) शामिल हैं.
ब्रोकरेज ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
| शेयर का नाम | CMP (₹) | स्टॉप लॉस (₹) | टारगेट (₹) |
|---|---|---|---|
| Infosys (INFY) | 1,670.80 | 1,600 | 1,790 |
| Privi Speciality Chemicals (PRIVISCL) | 2,717.40 | 2,550 | 3,030 |
| Oracle Financial Services Software (OFSS) | 7,956 | 7,535 | 8,756 |
Infosys (INFY)
हितेश टेलर ने Infosys को कैश सेगमेंट में 1,670.80 रुपये के आसपास BUY करने की सलाह दी है. एनालिस्ट के मुताबिक, स्टॉक में Higher High–Higher Low का साफ पैटर्न बना हुआ है जो मजबूत और लगातार अपट्रेंड का संकेत देता है. शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि होती है. हाल ही में स्टॉक ने अपने पिछले स्विंग लो के ऊपर सपोर्ट लिया है और ऊपर की ओर मूव किया है, जो निचले स्तरों पर खरीदारी और अक्यूम्युलेशन का संकेत है. यह RSI 59.44 पर है जो हेल्दी स्ट्रेंथ और पॉजिटिव बायस को दर्शाता है. उनके मुताबिक, तत्काल सपोर्ट 1,630 रुपये के आसपास है. ट्रेडर्स 1,670.80 के करीब BUY कर सकते हैं, 1600 रुपये का स्टॉप लॉस रखें और 1,790 रुपये का टारगेट है.
Privi Speciality Chemicals (PRIVISCL)
Privi Speciality Chemicals लगभग 2,717.40 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. टेलर के अनुसार, इसमें भी Higher High–Higher Low स्ट्रक्चर बना हुआ है जो मजबूत लॉन्ग टर्म अपट्रेंड को दिखाता है. स्टॉक अपने अहम 200-डे EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे ओवरऑल बुलिश स्ट्रेंथ की पुष्टि होती है. हाल ही में शेयर ने 200-डे EMA सपोर्ट जोन के पास से सपोर्ट लिया है और ऊपर की ओर मूव किया है जो निचले स्तरों पर खरीदारी की दिलचस्पी को दर्शाता है. इसका RSI 41.87 पर है, जो स्टेबलाइजेशन और मोमेंटम में संभावित रिकवरी के शुरुआती संकेत देता है. तत्काल सपोर्ट 2,570 रुपये के आसपास है, जो 200-डे EMA के साथ अलाइन है. एनालिस्ट ने 2,717.40 के करीब BUY, 2,550 रुपये का स्टॉप लॉस और 3,030 रुपये का टारगेट दिया है.
Oracle Financial Services Software (OFSS)
OFSS करीब 7,956 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. टेलर के मुताबिक, स्टॉक ने हाल ही में एक मजबूत बेस बनाया है और एक अहम डिमांड जोन से सपोर्ट लेकर ऊपर की ओर बढ़ा है जो प्राइस स्ट्रेंथ में सुधार का संकेत देता है. आवरली चार्ट पर स्टॉक ने अपने पिछले Lower High को तोड़ दिया है, जिससे शॉर्ट टर्म में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं. इसका RSI 54.53 पर है और ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही रेंज ब्रेकआउट भी देखने को मिला है, जो बुलिश मोमेंटम के मजबूत होने का संकेत है. एनालिस्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स 7,956 के करीब BUY कर सकते हैं, 7,535 रुपये का स्टॉप लॉस रखें और 8,756 रुपये का टारगेट रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.