स्मार्ट मीटर में 3 ट्रिलियन डॉलर का निवेश संभव! इन 5 पावर स्टॉक की चमकेगी किस्मत; ₹9956 करोड़ तक का ऑर्डर बुक

सरकार का अनुमान है कि बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन लाइन, Distribution reform और स्मार्ट मीटर लगाने में करीब 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हो सकता है. इसी योजना के तहत पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे बिजली की खपत का रियल टाइम डेटा मिलेगा, बिलिंग बेहतर होगी और बिजली चोरी पर रोक लगेगी.

पावर Image Credit: money9live

Power Stocks: भारत का बिजली सेक्टर अगले कुछ सालों में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. सरकार का अनुमान है कि बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन लाइन, Distribution reform और स्मार्ट मीटर लगाने में करीब 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हो सकता है. इसी योजना के तहत पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे बिजली की खपत का रियल टाइम डेटा मिलेगा, बिलिंग बेहतर होगी और बिजली चोरी पर रोक लगेगी.

हर महीने 4 से 5 गीगावॉट नई क्षमता जुड़ रही है. इन सबका फायदा उन कंपनियों को मिलने वाला है, जो स्मार्ट मीटर और पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर में काम कर रही हैं. निवेशकों की नजर अब ऐसे शेयरों पर है, जो इस सरकारी और निजी खर्च से आगे चलकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Techno Electric

Techno Electric पावर ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट में बड़ा नाम बन रही है. कंपनी कई राज्यों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है. Q2FY26 तक इसका कुल ऑर्डर बुक करीब 9,956 करोड़ रुपये का है, जिसमें करीब 19 प्रतिशत हिस्सा स्मार्ट मीटर का है. पिछले तीन साल में कंपनी के मुनाफे और बिक्री में तेज बढ़त देखी गई है और शेयर ने भी अच्छा रिटर्न दिया है.

Adani Energy

Adani Energy Solutions देश में सबसे बड़े प्राइवेट ट्रांसमिशन नेटवर्क में से एक चलाती है. कंपनी अब तक लाखों स्मार्ट मीटर लगा चुकी है और FY26 के अंत तक एक करोड़ का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य है. स्मार्ट मीटर से होने वाली कमाई में भी तेज उछाल आया है. हालांकि शेयर का रिटर्न अभी सीमित रहा है, लेकिन निवेश और ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है.

RMC Switchgears

RMC Switchgears स्मार्ट मीटर से जुड़े बॉक्स और पैनल बनाती है. इसका ऑर्डर बुक करीब 800 करोड़ रुपये का है और कंपनी कई बड़े टेंडर में हिस्सा ले रही है. पिछले कुछ साल में इसकी बिक्री और मुनाफे में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

Genus Power

Genus Power स्मार्ट मीटर बाजार की बड़ी कंपनियों में शामिल है और अब तक करोड़ों मीटर लगा चुकी है. इसका ऑर्डर बुक करीब 28,000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. कंपनी की कमाई और मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है और शेयर ने भी लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन किया है.

HPL Electric

HPL Electric मीटर और स्विचगियर बनाने में जानी जाती है. इसके ऑर्डर बुक का बड़ा हिस्सा स्मार्ट मीटर से जुड़ा है. पिछले तीन साल में कंपनी के मुनाफे में अच्छी बढ़त हुई है, हालांकि हाल के महीनों में शेयर में उतार चढ़ाव देखा गया है.


डेटा सोर्स: Groww, Trade Brains

यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचा‍री, इस तारीख को करेंगे हल्‍लाबोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बजट, फेड बैठक और Q3 नतीजों से पहले शेयर बाजार में अस्थिरता, अगले हफ्ते इन कारकों पर ध्यान दें निवेशकों

FIIs की हिस्सेदारी बढ़ी, 5 साल में 320% रिटर्न दे चुका यह शेयर; ब्रोकरेज बोला- अभी 30% और उछाल बाकी

27 जनवरी के लिए Choice Broking के एनालिस्ट ने इन 3 शेयरों पर दी Buy कॉल, बताया टारगेट और स्टॉप लॉस

FIIs बिकवाली और रुपये की कमजोरी से टॉप कंपनियों ने गंवाए ₹2.51 लाख करोड़, RIL-ICICI को भारी झटका

2026 की पहली यूनिकॉर्न बनी Juspay, 450 करोड़ की फंडिंग से वैल्यूएशन 1.2 अरब डॉलर पहुंचा; रोजाना 30 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन

इस PSU के शेयरधारकों की लग सकती है लॉटरी, Q3 नतीजों के साथ मिल सकता है बड़ा डिविडेंड; बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला