इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 30 मिलियन डॉलर का मिला कॉन्ट्रैक्ट; 6 महीने में दिया 1000% रिटर्न
RRP डिफेंस लिमिटेड ने फ्रेंको-अमेरिकन कंपनी CYGR के साथ ड्रोन कमांड सिस्टम निर्माण के लिए 20 से 30 मिलियन डॉलर का समझौता किया है. यह उत्पादन भारत में होगा और 800 से 1000 यूनिट्स का होगा. यह डील ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देती है. कंपनी ने अपना नाम बदलकर 'विमानु लिमिटेड' रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

RRP Defense: डिफेंस टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम कर रही भारतीय कंपनी RRP डिफेंस लिमिटेड ने फ्रेंको-अमेरिकन ड्रोन कंपनी CYGR के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत भारत में ड्रोन कमांड सिस्टम बनाया जाएगा. यह पहल मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. कंपनी के शेयरों में भी इस खबर के बाद जबरदस्त तेजी देखी गई है और उनमें अपर सर्किट लग गया.
भारत में बनाएगी ड्रोन कमांड सिस्टम
RRP डिफेंस लिमिटेड और CYGR के बीच साइन हुए लेटर ऑफ इंटेंट के अनुसार भारत में 800 से 1000 यूनिट्स तक ड्रोन कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा. इनका इस्तेमाल CYGR के मौजूदा ग्लोबल ग्राहकों के लिए किया जाएगा. इस डील की अनुमानित कीमत 20 से 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच होगी. यह समझौता भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता को मजबूती देगा.
फाइनल कॉन्ट्रैक्ट जल्द होगा साइन
फिलहाल यह समझौता एक लेटर ऑफ इंटेंट है जो कि कानूनी तौर पर बाध्यकारी नहीं है. इसके तहत आगे चलकर एक फाइनल एग्रीमेंट साइन किया जाएगा जिसमें सभी शर्तें जैसे लाइसेंसिंग, सेफ्टी मंजूरी और निर्यात नीतियां शामिल होंगी. कंपनी ने इसका हिस्सा बनते हुए अपना नया नाम ‘विमानु लिमिटेड’ के रूप में दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 1750% रिटर्न देने वाली ये कंपनी अब ला रही 1250 करोड़ का राइट्स इश्यू, Adani- TATA -NTPC सभी क्लाइंट
52 वीक हाई पर शेयर
शुक्रवार को RRP डिफेंस के शेयर 2 फीसदी के तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया और इसका नया 52 वीक हाई 223.90 रुपये रहा, कंपनी का मार्केट कैप 35.13 करोड़ रुपये है और इसके शेयर ने पिछले वर्ष अपने न्यूनतम स्तर से 1238 फीसदी की बढ़त पर हैं. इस डील के चलते निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बढ़ता दिख रहा है. कंपनी ने पिछले 6 महीनें में निवेशकों का 1000 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

ट्रेडिंग से टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ी कंपनी
RRP डिफेंस लिमिटेड पहले एक सामान्य ट्रेडिंग कंपनी थी लेकिन अब यह रक्षा क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बना रही है. कंपनी अब ड्रोन और यूएएस सिस्टम के निर्माण पर ध्यान दे रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

फेविकोल बनाने वाली कंपनी दे रही है सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट और ऑफर

6 महीने में 2 करोड़ तक पहुंच सकती है बिटकॉइन की कीमत! ये पांच चीजें बनेंगी ट्रिगर फैक्टर

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 स्टॉक, बुक वैल्यू दमदार; रिटर्न से निवेशकों को किया मालामाल
