10 महीने में दिया 6900% रिटर्न! सिगरेट बनाने वाली कंपनी अब विदेशी फर्म का करेगी अधिग्रहण; जानें क्या है प्लान
Elitecon International ने 10 महीनों में करीब 6900 फीसदी रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के बीच चर्चा में है. अब कंपनी 9 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में 300 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने और एक विदेशी फर्म के अधिग्रहण पर विचार करेगी. Elitecon के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हैं और कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
Elitecon International: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आप भी ऐसे स्टॉक की तलाश में रहते होंगे जिसने दमदार रिटर्न दिया हो. ऐसे में हम आज एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने पिछले 10 महीनों में करीब 6900 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब यह कंपनी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिसमें फंड जुटाने से लेकर एक विदेशी कंपनी का अधिग्रहण भी शामिल है. तो आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और यह भी समझते हैं कि वह कितना फंड जुटाने की योजना बना रही है.
9 जुलाई को होगी बैठक
Elitecon International ने शुक्रवार शाम बाजार बंद होने के बाद एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 9 जुलाई को होने वाली है. इस बैठक में 300 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने, प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने और एक विदेशी कंपनी के अधिग्रहण पर विचार किया जाएगा.
दमदार है रिटर्न
घोषणा से पहले, Elitecon International के शेयर बीएसई पर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 76.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. शुक्रवार को इसके शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 12,275 करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर अगस्त 2024 के अंत में 1.10 रुपये (52-सप्ताह का निचला स्तर) से बढ़कर 76.80 रुपये पर पहुंच गए, जिससे निवेशकों को 6,882 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है.
पिछले एक सप्ताह में इसने 27 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक महीने में यह आंकड़ा करीब 55 फीसदी है. इसके दमदार प्रदर्शन ने इसे निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना दिया है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. मार्च 2025 में कंपनी ने 43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो दिसंबर 2024 में 13 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: ये कंपनी देगी 512 रुपये का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी महीने, क्या आपके पोर्टफोलियों में शामिल है स्टॉक
क्या करती है कंपनी
Elitecon International Limited (EIL), जिसे पहले Kashiram Jain and Company Limited के नाम से जाना जाता था, की स्थापना 1987 में हुई थी. यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) में लिस्टेड है. 2021 से यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सिगरेट, स्मोकिंग मिक्सचर, शीशा और तंबाकू इंडस्ट्री से जुड़े अन्य प्रोडक्ट के निर्माण और व्यापार में सक्रिय है.
वर्तमान में EIL, UAE, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और यूरोपीय देशों (जैसे UK) के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार कर रही है. कंपनी की भविष्य की योजनाओं में चबाने वाला तंबाकू, स्नफ ग्राइंडर्स और अन्य संबंधित प्रोडक्ट्स को शामिल करने का प्रस्ताव है. यह विस्तार कंपनी के व्यापारिक दायरे को और बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.