6800% रिटर्न वाला मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में, कीमत ₹60 से भी कम, FIIs ने भर-भर लगाया पैसा!

कंपनी पिछले कुछ समय से निवेशकों के बीच लगातार चर्चा में बनी हुई है. इसकी वजह है कंपनी की एडटेक यूनिट Ebix Smartclass की नई और बड़ी पहल — Ebix AI School. इस शेयर ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. विदेशी निवेशकों ने भी इसमें खूब पैसा लगाया है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: Canva

Eraaya Lifespaces Ltd एक ऐसा नाम है जो मल्टीबैगर रिटर्न की वजह से पहले भी काफी चर्चा में रहा था. अब फिर से यह निवेशकों के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह है कंपनी की एडटेक यूनिट Ebix Smartclass की नई और बड़ी पहल Ebix AI School. यह प्रोग्राम 16 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया, जिसका मकसद भारत के स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और कोडिंग जैसी डिजिटल स्किल्स सिखाना है. पिछले 5 साल में शेयर ने निवेशकों को 6,800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. विदेशी निवेशकों की इसमें अच्छी हिस्सेदारी अपने पास रखी है.

क्या है Ebix AI School?

Ebix AI School एक अत्याधुनिक प्रोग्राम है जो भारत की नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप बनाया गया है. इसका लक्ष्य बच्चों को डिजिटल दुनिया के लिए तैयार करना है, जिसमें लॉजिकल थिंकिंग, इनोवेशन और तकनीकी समझ को बढ़ावा दिया जाता है.

इस प्रोग्राम की कुछ खास बातें

सोर्स-BSE
  • कक्षा अनुसार लेवल-बाय-लेवल पाठ्यक्रम
  • AI आधारित सिमुलेशन और गेमिफाइड लर्निंग
  • 24×7 AI टीचिंग असिस्टेंट
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध
  • मोबाइल ऐप के ज़रिए घर से भी पढ़ाई की सुविधा

यह प्रोग्राम पहले से Ebix Smartclass इस्तेमाल कर रहे स्कूलों में शुरू किया गया है, और साल 2025 के अंत तक पूरे देश में विस्तार की योजना है.

इसे भी पढ़ें- सस्ती कीमत वाला स्टॉक बना हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी, स्पेन की कंपनी से डील, Taj-Oberoi इसके ग्राहक!

कंपनी की बोर्ड मीटिंग 21 जुलाई को

21 जुलाई 2025 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग नई दिल्ली के ओबेरॉय होटल में होने जा रहा है. इसमें कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है.

  • कंपनी की वर्तमान परफॉर्मेंस और ग्रोथ रणनीति की समीक्षा
  • बिजनेस वर्टिकल्स को रीअलाइन करना ताकि बेहतर तालमेल और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके
  • कुछ प्रमुख रियल एस्टेट संपत्तियों को खरीदने का विचार

कंपनी का प्रोफाइल

Eraaya Lifespaces एक लाइफस्टाइल और हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो अब एडटेक और SaaS जैसे टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में भी उतर चुकी है. कंपनी ने Ebix Inc. USA और उसकी वैश्विक यूनिट्स का अधिग्रहण करके अपने व्यापार का दायरा बढ़ाया है. Ebix दुनियाभर में इंश्योरेंस, फाइनेंस, हेल्थकेयर, ट्रैवल और ई-लर्निंग में काम करता है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

Eraaya Lifespaces के शेयरों का हाल

सोर्स-Groww
  • 17 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 53 रुपये था.
  • बीते 5 वर्षों में कंपनी के शेयर ने 6,800 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
  • इसका 3 साल का स्टॉक CAGR 290 फीसदी है.
  • Q4FY25 में प्रमोटर्स ने 14 लाख शेयर खरीदे, जिससे उनकी होल्डिंग 35.61 फीसदी हो गई है.
  • FII की होल्डिंग 22.52 फीसदी, DII का 1.81 फीसदी और पब्लिक का 40.06 फीसदी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.