Zomato, Max समेत इन 4 स्टॉक्स से FIIs ने निकाल लिया पैसा, क्या शेयरों में दिखेगी बिकवाली?

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हाल ही में Zomato समेत चार प्रमुख शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. इन शेयरों में विदेशी निवेशकों की घटती हिस्सेदारी से बाजार में उनकी स्थिति पर असर पड़ सकता है. निवेशकों को इन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए...

इन शेयरों पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

Zomato, Max Financial Services Share: किसी भी बाजार में खासकर भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक यानी फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर्स का काफी प्रभाव रहता है. अगर वो बड़े पैमाने पर पैसा डाल रहे हैं या निकाल रहे हैं तो ये शेयर बाजारों के लिए तेजी या मंदी का तक संकेत हो सकता है. ये विदेशी निवेशक दरअसल दिग्गज इंटरनेशनल कंपनियां होती हैं जैसे म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड और हेज फंड. ये दुनियाभर में निवेश करती हैं. इनके निवेश से शेयरों की कीमतें तक बदल जाती हैं. हाल में (चौथी तिमाही) विदेशी निवेशकों (FIIs) ने Zomato जैसे चार स्टॉक्स से पैसा निकाल लिया है. ऐसे में इन शेयरों पर नजर रखना जरूरी है.

Zomato Ltd

Max Financial Services Ltd

ये कंपनी Max Life Insurance की होल्डिंग कंपनी है और निवेश और सलाह देने का काम करती है. इसका मार्केट कैप 40,009 करोड़ है और शेयर 1,159 पर बंद हुए थे, जो करीब 0.50% नीचे थे.

Home First Finance Company India Ltd

ये कंपनी घर, कमर्शियल प्रॉपर्टी और कंस्ट्रक्शन के लिए लोन देती है. इसका मार्केट कैप 9,546 करोड़ है और शेयर 1,060 पर बंद हुआ था, करीब 0.62% ऊपर.

Amara Raja Energy & Mobility Ltd

ये कंपनी Amaron और PowerZone जैसे ब्रांड्स के बैटरियों को बनाती और बेचती है. इसका मार्केट कैप 17,851 करोड़ है और शेयर 975 पर बंद हुआ था, जो 0.72% ऊपर था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.