भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बरकरार, इन कंपनियों में लगा है FIIs का मोटा पैसा
7 मई को जब भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, तो कयास लगाए जाने लगे कि भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है. लेकिन, कयासों के विपरीत 7 मई को भारतीय बाजार चौतरफा तेजी के साथ बंद हुआ. इसके बाद जब 8 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला किया और भारत ने कराची, लाहौर सहित तमाम पाकिस्तानी शहरों पर हमला किया, तो फिर कयास लगाए गए कि युद्ध जैसी स्थिति बनने पर भारतीय बाजार गिर सकता है. 8 मई को बाजार लाल निशान में जरूर बंद हुआ, लेकिन बेहद सामान्य उतार-चढ़ाव रहा, जो आमतौर पर बिना किसी ट्रिगर के भी देखा जाता है. वहीं, 9 मई को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई. लेकिन, इस बीच पाकिस्तान बाजार में दहाई अंक में गिरावट आ चुकी है. ऐसे में यह बात साफ हो जाती है कि भारतीय बाजार में भारतीयों के साथ ही विदेशी निवेशकों का भरोसा भी कायम है. इस वीडियो मे जानते हैं कि कौन FII हैं, जिनका सबसे ज्यादा पैसा भारत में लगा है. इसके अलावा कौनसी कंपनियां हैंं, जिनमें ये विदेशी संस्थाएं निवेश कर रही हैं.
More Videos
                  अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
                  भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़
                  RIL, RBL Bank,Tata Group और Infosys समेत कई बड़ी कंपनियों में हलचल; जानें टॉप कॉरपोरेट अपडेट्स
                  



