
1 दिन में ₹6 लाख करोड़ का गेम, इन 5 फैक्टर्स से दौड़ पड़ा बाजार!
Indian Share Market में 21 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और ये लगातार पांचवां दिन है जब Share Market में शानदार तेजी नजर आई. Sensex शुरुआती कारोबार में लगभग 1040 अंक उछलकर 79,600 तक पहुंच गया है तो वहीं Nifty करीब 330 अंक की तेजी के साथ 24,182 के पार पहुंच गया. BSE Listed Companies Market Cap में कुछ ही घंटों में 6 लाख करोड़ रुपए तक की बढ़त देखने को मिली.
सेंसेक्स 855 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,408.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 274 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,125.55 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश 2.20 प्रतिशत और 1.67 प्रतिशत की उछाल आई.
भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल ने निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग ₹6 लाख करोड़ की बढ़त देखने को मिली. क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के ₹420 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹426 लाख करोड़ हो गया. बढ़त के इन पांच सत्रों में, सेंसेक्स 5,561 अंक या 7.5 प्रतिशत उछला है, जबकि निफ्टी 50 में 1,726 अंक या 7.7 प्रतिशत की बढ़त हुई है. इन पांच सत्रों में निवेशकों ने करीब 32 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है.
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक सेशन के दौरान 55,461.65 के ऑल टाइम हाई लेवल को छूने के बाद 1.87 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 55,304.50 पर बंद हुआ.
More Videos

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?
