इस मल्टीबैगर स्टॉक पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीदे करोड़ों शेयर, भाव ₹30 से कम, कंपनी घटा रही कर्ज
FY25 में कंपनी ने नेट सेल्स 1,731.10 करोड़ रुपये दर्ज किए, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़त है. नेट प्रॉफिट 121.59 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 72 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे अहम बात यह कि कंपनी ने FY24 के मुकाबले अपना डेट 63.4 प्रतिशत घटाकर 372 करोड़ रुपये कर लिया है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न देते हैं. ऐसा ही एक नाम है Sindhu Trade Links Ltd, जिसमें हाल ही में FIIs ने 1 करोड़ से ज्यादा शेयर्स खरीदे हैं. कंपनी ने Q2FY26 के नतीजे भी मजबूत पेश किए हैं और बड़े स्तर पर बिजनेस री-स्टक्चरिंग कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 3,603.49 करोड़ रुपये के करीब है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. मजे की बात ये है कि कंपनी ने FY24 के मुकाबले अपना डेट 63.4 प्रतिशत घटाकर 372 करोड़ रुपये कर लिया है.
शेयर प्राइस एक्शन और वॉल्यूम स्पर्ट
सोमवार को Sindhu Trade Links का शेयर लगभग 0.8 प्रतिशत ऊपर जाकर इंट्रा-डे हाई 23.95 रुपये तक पहुंचा, जबकि लो 23.51 रुपये रहा. इसका 52-वीक हाई 39.25 रुपये और 52-वीक लो 12.90 रुपये है. कंपनी के शेयर्स में BSE पर वॉल्यूम 3 गुना से ज्यादा बड़ा दिखाई दिया. आज शेयर 1.64 प्रतिशत गिरकर 23.37 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले सप्ताह इसमें 1.72 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि पिछले तीन महीने में यह 1.48 प्रतिशत डाउन रहा है. हालांकि, एक साल में स्टॉक 4.89 प्रतिशत ऊपर है. 5 साल में 1,400 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 3,603.49 करोड़ रुपये के करीब है.
FIIs की जोरदार दांवबाजी
सितम्बर 2025 में FIIs ने 1,19,08,926 शेयर्स खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी जून 2025 की तुलना में बढ़कर 2.93 प्रतिशत हो गई.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Sindhu Trade Links Ltd एक डाइवर्सिफाइड प्लेयर है, जो ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स पर मुख्य फोकस रखती है. कंपनी के पास 200 से ज्यादा टिपर्स और 100 से अधिक लोडर्स हैं, जो खास तौर पर कोल ट्रांसपोर्टेशन में उपयोग होते हैं. इसके अलावा इसकी सबसिडियरीज के जरिये मीडिया, ओवरसीज कोल माइनिंग और बायोमास आधारित पावर जनरेशन में भी काम होता है. कंपनी की कमाई का हिस्सा पेट्रोल पम्प, लेंडिंग और प्रॉपर्टी रेंटल से भी आता है. इसका ऑपरेशन हरियाणा, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में फैला हुआ है.
क्रिटिकल मिनरल्स में बड़ा दांव
कंपनी अब अपने बिजनेस फोकस को बदलकर क्रिटिकल मिनरल्स और मेटल्स की ओर जा रही है. इसके तहत लिथियम, रेयर अर्थ एलिमेंट्स और आयरन ओरे जैसे सेगमेंट्स में कंपनी 100 मिलियन डॉलर तक निवेश करने की योजना बना रही है. यह कदम इंडिया की National Critical Mineral Mission से मेल खाता है, जो एनर्जी ट्रांजिशन और EV इकोसिस्टम के लिए जरूरी संसाधनों को सुरक्षित करने पर जोर देता है. इसके साथ ही कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट पर विचार कर रही है और अपना कॉर्पोरेट ऑफिस गुरुग्राम शिफ्ट करने की तैयारी में है.
Q2FY26 और H1FY26 के नतीजे
Q2FY26 में कंपनी ने नेट सेल्स 124 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये दर्ज किया. H1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 289 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 20 करोड़ रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- 2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!
FY25 के मजबूत सालाना नतीजे
FY25 में कंपनी ने नेट सेल्स 1,731.10 करोड़ रुपये दर्ज किए, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़त है. नेट प्रॉफिट 121.59 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 72 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. सबसे अहम बात यह कि कंपनी ने FY24 के मुकाबले अपना डेट 63.4 प्रतिशत घटाकर 372 करोड़ रुपये कर लिया है.
वैल्यूएशन
17 नवम्बर 2025 तक Sindhu Trade Links का PE रेशियो -97.82 रहा.
इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर शेयर! कर्जमुक्त बनने जा रही कंपनी; 2 सरकारी बैंक भी हैं निवेशक, भाव 20 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.