नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

निवेशक इन दौरान ऐसे बेहतरीन स्टॉक्स को पहचानें कि किसे इसका फायदा हो सकता है तो उसे इन छुट्टियों का आनंद दो गुना हो सकता है. मजबूत ब्रांड, बेहतर बैलेंस शीट और बढ़ती टूरिज्म डिमांड के बावजूद इस सेक्टर के कई दिग्गज शेयर अपने 52-वीक हाई से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

होटल स्टॉक Image Credit: Canva

नये साल के शुरु होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. अक्सर लोग क्रिसमस या फिर नये साल में देश-विदेश घूमने जाते हैं. इन छुट्टियों के लिए होटल की बुकिंग शुरू हो चुकी है. बुकिंग से सीधा फायदा होटल कंपनियों को होने वाला है. इसका सीधा असर इन होटल्‍स के लिस्टेड शेयरों को होने वाला है. अगर निवेशक इस दौरान ऐसे बेहतरीन स्टॉक्स को पहचानें कि किसे इसका फायदा हो सकता है तो उनकी इन छुट्टियों का आनंद दो गुना हो सकता है. मजबूत ब्रांड, बेहतर बैलेंस शीट और बढ़ती टूरिज्म डिमांड के बावजूद इस सेक्टर के कई दिग्गज शेयर अपने 52-वीक हाई से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

Indian Hotels Company

Indian Hotels Company का बिजनेस प्रोफाइल

Indian Hotels Company देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित होटल कंपनियों में से एक है. कंपनी Taj, SeleQtions, Gateway, Vivanta, Ginger, Tree of Life और amã Stays and Trails जैसे मजबूत ब्रांड्स के तहत होटल्स और रिसॉर्ट्स का संचालन करती है. कंपनी के ग्राहक बिजनेस ट्रैवलर्स, टूरिस्ट्स, शादी और कॉन्फ्रेंस में शामिल मेहमानों से लेकर लॉन्ग स्टे गेस्ट्स तक फैले हुए हैं. कंपनी की मौजूदगी भारत के 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में है.

ITC Hotels

ITC Hotels का प्रोफाइल

कंपनी का फोकस प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट पर है. देश के प्रमुख शहरों और टूरिस्ट लोकेशंस में इसकी अच्छी मौजूदगी है.

EIH के शेयरों का हाल

EIH का बिजनेस प्रोफाइल

1949 में स्थापित EIH, Oberoi और Trident जैसे प्रीमियम लग्जरी होटल ब्रांड्स के तहत होटल्स और क्रूज का संचालन करती है. इसके अलावा कंपनी फ्लाइट कैटरिंग, एयरपोर्ट रेस्टोरेंट्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कॉरपोरेट एयर चार्टर सेवाओं में भी सक्रिय है. कंपनी की मौजूदगी भारत के 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के साथ साथ विदेशों में भी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 16 दिसंबर को दोपहर में लिया गया है.