IT विभाग की छापेमारी की अफवाह से टूटा IIFL का शेयर, शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी टूटा

IIFL Finance ने हाल ही में रूपेश समानी को 23 जनवरी से कंपनी का कानूनी प्रमुख नियुक्त किया है. साथ ही आईआईएफएल फाइनेंस ने फिक्स्ड रेट सीनियर सिक्योर बॉन्ड के जरिए 325 मिलियन डॉलर सफलतापूर्वक जुटाए हैं.

आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर टूटे. Image Credit: Getty image

IIFL Finance Share Today: आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 28 जनवरी के कारोबार में 9 फीसदी की गिरावट आई. NBFC ने कहा कि SMP के रूप में नामित भारत अग्रवाल ने 27 जनवरी को बिजनेस हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है. यह शेयर इस अफवाह के बीच भी चर्चा में रहा कि इनकम टैक्स विभाग के सर्च डिपार्टेमेंट ने IIFL ग्रुप पर छापेमारी की है.

IIFL फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 360 रुपये पर ओपन हुए और 362 रुपये के हाई तक पहुंचे. IIFL ने आज के अब तक के कारोबार में 326 रुपये का लो बनाया था.

कंपनी ने जटाए हैं फंड

IIFL Finance ने हाल ही में रूपेश समानी को 23 जनवरी से कंपनी का कानूनी प्रमुख नियुक्त किया है. हाल ही में, आईआईएफएल फाइनेंस ने फिक्स्ड रेट सीनियर सिक्योर बॉन्ड के जरिए 325 मिलियन डॉलर सफलतापूर्वक जुटाए हैं, जिसकी कीमत 8.75 फीसदी की प्रतिस्पर्धी कूपन दर पर और 3.5 साल की डोर-टू-डोर अवधि के साथ है.

इंटरनेशनल बॉन्ड मार्केट्स

इस इश्यू ने फरवरी 2020 में अपने पहले ऑफर के बाद IIFL के इंटरनेशनल बॉन्ड मार्केट्स में फिर से प्रवेश को मार्क किया, जिससे इसके उधार प्रोफ़ाइल में और विविधता आई. इस इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा एक्सटर्नल कमर्शशियल बारोइंग (ECB) दिशानिर्देशों के अनुसार आगे के कर्ज के लिए किया जाएगा.

दिसंबर तिमाही के लिए, MOFSL को उम्मीद है कि IIFL फाइनेंस क्रमिक रूप से 44 फीसदी की दर से गोल्ड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वृद्धि के साथ 15,500 करोड़ रुपये की रिपोर्ट करेगा.

यह भी पढ़ें: Suzlon के पास ऑर्डर की भरमार, फिर क्यों नहीं रफ्तार पकड़ रहा शेयर… क्या 35 रुपये तक गिरेगा?

क्या करती है कंपनी?

IIFL फाइनेंस लिमिटेड (जिसे पहले IIFL के नाम से जाना जाता था) भारत में फाइनेंस सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में से एक है. अपनी सहायक कंपनियों – IIFL होम फाइनेंस लिमिटेड, IIFL समस्ता फाइनेंस लिमिटेड (जिसे पहले समस्ता माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) और IIFL ओपन फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह कई तरह के लोन और मॉर्गेज उपलब्ध कराती है.

इनमें होम लोन, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन समेत बिजनेस लोन और मिडियम और स्मॉल एंटरप्राइजेज फाइनेंसिंग, माइक्रो फाइनेंस, डेवलपर और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस और कैपिटल मार्केट फाइनेंस शामिल हैं. कंपनी रिटेल और कॉर्पोरेट दोनों तरह के ग्राहकों को सर्विस प्रदान करती है.