
सोलर पैनल पर अमेरिकी टैरिफ का असर, भारत की इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी
सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ वॉर के तहत एक और हमला किया. इस हमले के तहत अमेरिका ने चीन के बाद अब कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से सोलर पैनल व सोलर एनर्जी से जुड़े उपकरणों के आयात पर 3,521 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. अमेरिका ने चीन से इस तरह के आयात पर पहले ही 245 फीसदी से ज्यादा टैरिफ लगा रखा है. इस मामले में अमेरिका में पिछले राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में जांच शुरू हुई थी. इस जांच के नतीजों के आधार पर ट्रंप प्रशासन ने पाया कि ये देश चीनी कंपनियों के सामान की रिब्रांडिंग कर उसका निर्यात अमेरिका को कर रहे थे. ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद भारत की शीर्ष सोलर टेक कंपनियों में शामिल वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 8% का उछाल देखने को मिला है. असल में वारी एनर्जी का अमेरिका में बड़ा कारोबार है. ट्रंप ने जब सत्ता संभालते ही टैरिफ प्लान की जानकारी दी थी, तो वारी एनर्जी सहित भारत की तमाम सोलर एनर्जी कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया था. हालांकि, अब इन कंपनियों को उम्मीद है कि अमेरिका भारतीय कंपनियों के साथ चीनी कंपनियों जैसा बर्ताव नहीं करेगा, जिससे इनका कारोबार अमेरिका में जारी रहने की उम्मीद है.
More Videos

Anil Ambani की Rcom फिर से फंसी संकट में, SBI ने उठाया कंपनी पर बड़ा कदम

RBL Bank में बिक सकती है 20 प्रतिशत हिस्सेदारी, Emirates NBD कर सकता है बड़ा निवेश

3 महीने की बड़ी तेजी के बाद क्या है बाजार पर एक्सपर्ट्स का नजरिया, खरीदें-बेचें या होल्ड करें पोजिशन?
