
Jefferies ने portfolios में किए बड़े बदलाव, जानिए किन स्टॉक्स को किया शामिल और किन्हें किया बाहर
इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार को लेकर चेतावनी जारी की है. जेफरीज का कहना है कि भारतीय बाजार की वैल्यूएशन एक बार फिर ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. मार्च 2025 की तुलना में यह लगभग 14 फीसदी ऊपर है और पिछले साल सितंबर के उच्चतम स्तर के काफी करीब है. ऐसे में कंपनी को अर्निंग्स में कमजोरी की आशंका है. हालांकि, जेफरीज को उम्मीद है कि अमेरिका और भारत के बीच संभावित ट्रेड डील निकट भविष्य में एक बड़ा ट्रिगर बन सकती है. इसी उम्मीद के चलते जेफ ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं. जिनमें कुछ पुराने स्टॉक्स को हटाया गया है और कुछ नए शेयरों को शामिल किया गया है, जो संभावित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. ये बदलाव बाजार के मौजूदा हालात और आगामी ट्रेंड को ध्यान में रखकर किए गए हैं.ऐसे में वीडियो में हम आपको बताएंगे कि जेफरीज ने किन कंपनियों पर भरोसा जताया है और किन्हें पोर्टफोलियो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
More Videos

Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record या पलटेगा गेम?

DLF, ONGC, OIL, JK Tyres, Grasim के लिए अगला हफ्ता क्यों अहम?

National Stock Exchange में चल क्या रहा है, क्यों ग्राहकों ने Share Bazar से बनाई दूरी?
