भारी डिस्काउंट पर शेयर! कर्जमुक्त बनने जा रही कंपनी; 2 सरकारी बैंक भी हैं निवेशक, भाव ‍20 से कम

17 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में PC Jeweller का शेयर 0.43 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 11.61 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.07 फीसदी गिरा है, जबकि पिछले क्वार्टर में 10.28 फीसदी और पिछले एक साल में 19.71 फीसदी की गिरावट दिखी है. हालांकि, 52-सप्ताह के निचले स्तर 10.21 रुपये से यह 16 फीसदी ऊपर है और 5 साल में इसने 710 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

PC Jeweller Image Credit: money9live

चर्चित ज्वेलरी कंपनी PC Jeweller Ltd एक बार फिर खबरों में है. कंपनी ने अपने पेनी स्टॉक में एक अहम कॉर्पोरेट ऐक्शन किया है, जिसके बाद इसके शेयर्स की संख्या और पेड-अप कैपिटल दोनों में इजाफा हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी पिछले कुछ समय से लगातार कर्ज कम करने, कैश फ्लो सुधारने और मजबूत रिजल्ट पेश करने पर फोकस कर रही है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

वारंट्स कन्वर्जन पर 17.56 लाख नये शेयर्स का अलॉटमेंट

Q2 FY26 में जबरदस्त वित्तीय प्रदर्शन

दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा. स्टैंडअलोन डोमेस्टिक रेवेन्यू 63 फीसदी उछलकर 825 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 505 करोड़ रुपये था. इसी तेजी की वजह से, H1 FY26 की सेल्स 71 फीसदी बढ़कर 1,550 करोड़ रुपये हुई. प्रॉफिटेबिलिटी में और भी तेज सुधार देखने को मिला. Q2 EBITDA 91 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि ऑपरेटिंग PAT 99 फीसदी उछलकर 202.5 करोड़ रुपये हो गया. H1 FY26 EBITDA 109 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 456 करोड़ रुपये रहा और ऑपरेटिंग PAT 143 फीसदी बढ़कर 366.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फाइनेंस कॉस्ट करीब 36.3 करोड़ रुपये रहने के बावजूद कंपनी ने 208 करोड़ रुपये का तगड़ा PAT दर्ज किया.

कर्ज मुक्त बनने की तैयारी

कंपनी तेजी से अपने कर्ज कम कर रही है और FY26 के अंत तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखती है. Q2 FY26 में कंपनी ने लगभग 23 फीसदी यानी 406 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज घटाया. इससे पहले Q1 FY26 में 9 फीसदी (155 करोड़ रुपये) की कमी और पिछले वित्त वर्ष में 50 फीसदी (करीब 2,005 करोड़ रुपये) की भारी गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने Q2 FY26 में करीब 500 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाए, जबकि पहले ही 2,702.11 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके थे. अब कंपनी पर करीब 1,213 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज बचा है.

बैंकों की हिस्सेदारी

सितंबर 2025 तक SBI के पास 2.44 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि Union Bank of India के पास 1.15 फीसदी हिस्सेदारी है.

पेनी स्टॉक में हलचल

17 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में PC Jeweller का शेयर 0.43 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 11.61 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.07 फीसदी गिरा है, जबकि पिछले क्वार्टर में 10.28 फीसदी और पिछले एक साल में 19.71 फीसदी की गिरावट दिखी है. हालांकि, 52-सप्ताह के निचले स्तर 10.21 रुपये से यह 16 फीसदी ऊपर है और 5 साल में इसने 710 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें-2100% तक प्रॉफिट बूम! तिमाही नतीजों से चमकी ये 5 कंपनियां, निचले स्तर से भाग रहे शेयर!

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- मुकुल अग्रवाल के सुपरस्टार स्टॉक की धूम! 1900% से ज्यादा रिटर्न, अब डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट आज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.