लाल बाजार में हरा हुआ ये स्टॉक, 52वीक हाई के करीब पहुंचा भाव; जानें कहां से मिल रहा ट्रिगर?
कमजोर बाजार के बावजूद इस कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. 100 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट से ठीक पहले इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में खरीदारी बढ़ी. शेयर ने 5 साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा का दमदार रिटर्न दिया है.
Krishival Foods Share Surges: भले ही शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल रहा हो, लेकिन Krishival Foods के शेयरों ने मंगलवार, 16 दिसंबर के इंट्रा-डे कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की. इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी का 100 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू है, जिसकी रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले निवेशकों की दिलचस्पी इस स्मॉल-कैप स्टॉक में बढ़ती नजर आई.
17 दिसंबर तय हुई रिकॉर्ड डेट
क्रिशिवल फूड्स ने 17 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसी तारीख के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कौन-कौन से शेयरधारक कंपनी के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने के एलिजिबल होंगे. कंपनी ने 11 दिसंबर को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें राइट्स एंटाइटलमेंट मिलेगा.
बोर्ड ने पहले ही दी थी मंजूरी
इससे पहले 26 नवंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी. इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को आंशिक रूप से भुगतान किए गए इक्विटी शेयर जारी करके कुल 100 करोड़ रुपये जुटाएगी. राइट्स इश्यू के जरिए कंपनियां अपने मौजूदा निवेशकों को तय रेशियो में नए शेयर ऑफर करती हैं, जिससे वे अपनी हिस्सेदारी बनाए रख सकें. आमतौर पर ये शेयर बाजार भाव से कम कीमत पर दिए जाते हैं.
राइट्स इश्यू की पूरी डिटेल
क्रिशिवल फूड्स के राइट्स इश्यू के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए जाएंगे. इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू और 290 रुपये प्रीमियम शामिल है. कुल 33,33,160 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. शेयरधारकों को हर 301 पूरी तरह चुकता शेयरों पर 45 राइट्स शेयर मिलने का अधिकार होगा.
इश्यू की तारीखें
यह राइट्स इश्यू 26 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 5 जनवरी 2026 को बंद होगा. जो निवेशक अपने राइट्स एंटाइटलमेंट को एक्सचेंज पर बेचने का विकल्प चुनना चाहते हैं, उनके लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है. वहीं, ऑफ-मार्केट ट्रांसफर की सुविधा 2 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी.
शेयरों की संख्या और प्रदर्शन का हाल?
राइट्स इश्यू पूरा होने के बाद कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों की संख्या बढ़कर 2,56,28,301 हो जाएगी, जो फिलहाल 2,22,95,141 है. इससे इतर, बाजार बंद होने तक स्टॉक 3.01 फीसदी की तेजी के साथ 493 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यानी एक दिन में निवेशकों को प्रति शेयर 14.40 रुपये का रिटर्न मिला. इससे इतर, रिटर्न पर नजर डालें तो NSE पर स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 6.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर में इसमें 84 फीसदी की तेजी आई है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. 3 साल में 86 फीसदी और 5 साल में 1,064 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर अपने 52वीक हाई स्तर (508 रुपये) से काफी करीब हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1,067 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्टॉक्स भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.