मधुसूदन केला ने इस फाइनेंस कंपनी में लगाया दांव, खरीदे 289243 शेयर, डॉली खन्ना की भी है इसमें हिस्सेदारी
Emkay Global Financial Services एक कैपिटल मार्केट आधारित फाइनेंस कंपनी है, जो स्टॉक ब्रोकिंग, रिसर्च, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है. कंपनी ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, हालांकि हाल के महीनों में इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसके बावजूद दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने इसमें हिस्सेदारी खरीदी है.
Emkay Global Share Price: मार्केट के धुरंधर एवं दिग्गज निवेशक Madhusudan Kela ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही यानी Q3 FY26 में अपने पोर्टफोलियो में एक नए शेयर को जगह दी है. जिसका नाम Emkay Global Financial Services है. इसमें उन्होंने अपनी हिस्सेदारी खरीदी है. इसका खुलासा कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई दिसंबर तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न में हुआ. इस फाइनेंस कंपनी में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना की भी हिस्सेदारी है.
एक्सचेंज पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों और ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, मधुसूदन केला ने 3 में Emkay Global के 2,89,243 शेयर खरीदे हैं. इसके साथ ही कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.02% हो गई है. चूंकि आम निवेशक अक्सर बड़े और चर्चित निवेशकों के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं, ऐसे में इस कंपनी में उनका दांव बाजार में इससे जुड़े संभावित अवसरों का संकेत देता है, इसलिए इस पर नजर बनाए रखें.
इन शेयरों में घटाई हिस्सेदारी
एमके ग्लोबल में मधुसूदन ने भले ही भरोसा दिखाया हो, लेकिन इसी तिमाही में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कुछ शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई भी है. इनमें Windsor Machines और Indostar Capital शामिल है. Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक, Madhusudan Kela के पोर्टफोलियो में इस समय 16 शेयर शामिल हैं और इसकी कुल नेटवर्थ ₹2,616 करोड़ है.
Dolly Khanna का भी निवेश
Emkay Global में सिर्फ मधुसूदन केला ही नहीं बल्कि एक और मशहूर निवेशक Dolly Khanna का भी निवेश है. Q3 FY26 की फाइलिंग के अनुसार, Dolly Khanna के पास कंपनी के 5,98,033 शेयर हैं, जो 2.31% हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि पिछली तिमाही यानी Q2 FY26 के अंत में उनके पास 6,98,160 शेयर थे, जो 2.73% हिस्सेदारी दर्शाते हैं. डॉली खन्ना ने इस तिमाही शेयर में कुछ मुनाफावसूली की है.
यह भी पढ़ें: Shadowfax IPO: सुस्त हुई शुरूआत, अभी तक महज 0.16 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी तेजी, 5.24% लिस्टिंग गेन का हिंट
शेयर का प्रदर्शन
Emkay Global के शेयरों में बीते एक साल के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसकी वर्तमान शेयर कीमत 276.10 रुपये है. एक हफ्ते में ये 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, लेकिन 3 महीने में ये 22 फीसदी लुढ़का है. सालभर में भी इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 3 साल में ये 262 फीसदी चढ़ा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.