Mazagon Dock से कम नहीं ये 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स, ग्रोथ से मचा रहीं धमाल, अब नेवी के 2 लाख करोड़ के ऑर्डर पर नजर
भारत के शिपबिल्डिंग और नेवी विस्तार से जुड़े इस मेगा थीम में 2 स्मॉलकैप स्टॉस साइलेंट विनर बनकर उभर रहे हैं. नेवी के 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर और 200 जहाजों के लक्ष्य के साथ ये कंपनियां Mazagon Dock जैसी ग्रोथ की क्षमता दिखा रही हैं.
Smallcap Stocks: भारत का शिपबिल्डिंग सेक्टर इस समय तेज रफ्तार में है. सरकार की मजबूत नीतियों और ऑर्डर पाइपलाइन के दम पर भारत अगले दशक में दुनिया के टॉप-5 शिपबिल्डिंग देशों में शामिल होने और ग्लोबल शिप-रिपेयर हब बनने की ओर बढ़ रहा है. इस रणनीति की रीढ़ है भारतीय नेवी का फोर्स-लेवल रोडमैप, जिसके तहत 2035 तक फ्लीट को मौजूदा करीब 132 जहाजों से बढ़ाकर 175–200 युद्धपोतों तक ले जाने का लक्ष्य है. कृष्णा डिफेंस के मुताबिक, फिलहाल नेवी के पास 68 युद्धपोत और वेसल ऑर्डर पर हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 2 लाख करोड़ रुपये है. शिपयार्ड्स के अलावा अब नेवी का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसमें रोबोटिक्स, ग्रीन टेक से जुड़ी कुछ स्मॉलकैप कंपनियाें को भी अपना प्यूचर नजर आ रहा है. यही वजह है कि ये कंपनियां आने वाले समय में दिग्गज शिपयार्ड कंपनी Mazagon Dock जैसे ही चमक सकती हैं. ये कंपनियां इस मेगा थीम की साइलेंट विनर बनकर उभर रही हैं.
Ador Welding
Ador Welding भारत की प्रमुख वेल्डिंग कंपनियों में से एक है. यह वेल्डिंग कंज्यूमेबल्स, इक्विपमेंट और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है और इंफ्रास्ट्रक्चर व इंडस्ट्रियल सेक्टर की अहम कड़ी है. कंपनी का मेंटेनेंस एंड रीक्लेमेशन डिविजन इंडस्ट्रियल पार्ट्स की लाइफ बढ़ाने पर फोकस करता है, जबकि वेल्डिंग ऑटोमेशन डिविजन हाई-एंड रोबोटिक्स, कोबोट्स और CNC सॉफ्टवेयर जैसे किंग कट और किंग ड्रिल की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
डिफेंस और शिपबिल्डिंग सेक्टर में Ador की पकड़ बेहद मजबूत है. मेटल शेपिंग और जॉइनिंग में महारथ के चलते कंपनी शिपबिल्डिंग की 90–95 प्रतिशत वेल्डिंग जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, जो इसे नेवी सप्लाई चेन में लगभग मोनोपॉली जैसी स्थिति देता है. ये कमर्शियल शिपिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ डिफेंस और नेवी से जुड़े कार्यों में इस्तेमाल होने वाली जनरल कंजम्पशन वेल्डिंग में मदद करती है. कंपनी शिपयार्ड पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स के साथ बेहतर तालमेल बनाए हुए है.
वित्तीय प्रदर्शन
H1FY26 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 531 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1 प्रतिशत कम है. EBITDA 35.4 प्रतिशत गिरकर 31 करोड़ रुपये पर आ गया और मार्जिन घटकर 5.8 प्रतिशत रह गया. स्टील प्राइस वोलैटिलिटी और US टैरिफ से जुड़े एक्सपोर्ट हेडविंड्स इसका कारण रहे, लेकिन लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चरल स्टोरी अब भी मजबूत बनी हुई है. क्योंकि कंपनी डिफेंस के अलावा रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत बना रही है.
शेयरों का हाल
Ador Welding के शेयर की वर्तमान कीमत 1026.70 रुपये है. साल भर में इसमें 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि 6 महीने में ये 8 फीसदी तक गिरा है.
Knowledge Marine & Engineering Works (KMEW)
KMEW भारत की इकलौती लिस्टेड प्योर-प्ले मरीन इंजीनियरिंग कंपनी है. ड्रेजिंग, पोर्ट सर्विसेज और शिपबिल्डिंग इसके मुख्य बिजनेस हैं. FY25 में ड्रेजिंग से कंपनी की 96 प्रतिशत से ज्यादा कमाई हुई थी. Kamal Marine & Engineering Works के अधिग्रहण के बाद KMEW ने खुद को वर्टिकली इंटीग्रेट कर लिया है. अब यह कंपनी स्पेशलाइज्ड वेसल्स को डिजाइन करने, बनाने और रिफिट करने में सक्षम है. यह फास्ट पेट्रोल बोट्स, पायलट लॉन्च और मूरिंग बोट्स बनाकर सीधे डिफेंस एजेंसियों से कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर रही है.
सरकारी प्रोजेक्ट का फायदा
आत्मनिर्भर भारत और अम्रत काल विजन 2047 के तहत KMEW अपनी फ्लीट और जियोग्राफिक पहुंच दोनों का विस्तार कर रही है. कंपनी का 1,749 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक अगले 5 साल से ज्यादा की मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी देता है. चूंकि नेवी लगातार अपना विस्तार कर रही है. ऐसे में इस स्टॉक के लिए भी मौका हो सकता है.
यह भी पढ़ें: रुई बनाने वाली इस छुटकू कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट, 7070% बढ़ा नेट प्रॉफिट, बोनस का भी ऐलान, ₹15 से कम है भाव
वित्तीय प्रदर्शन
H1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 3 प्रतिशत बढ़कर 98.6 करोड़ रुपये रहा, हालांकि EBITDA 7.6 प्रतिशत गिरकर 36.9 करोड़ रुपये और मार्जिन 38.6 प्रतिशत पर आ गया. नेट प्रॉफिट भी हल्का सा घटकर 23 करोड़ रुपये रहा.
शेयरों का हाल
Knowledge Marine के शेयरों की वर्तमान कीमत 1,721.10 रुपये है. 6 महीने में इसके शेयर 106 फीसदी चढ़े हैं, जबकि एक साल में इसने 59 फीसदी उछाल दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.