इन 6 स्टॉक्स पर जमकर दांव लगा रहे Mukul Agrawal, एक में खरीदे 13 लाख शेयर, जानें क्या करती हैं कंपनियां
प्रमुख निवेशक मुकुल अग्रवाल ने सितंबर 2025 तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर फोकस करते हुए छह नई कंपनियों में जमकर निवेश किया है. उन्होंने IFB Industries, NR Agarwal Industries, Protean eGov, Osel Devices, Solarium Green Energy और Zelio E-Mobility जैसी कंपनियों में करोड़ों रुपये का निवेश किया, जो घरेलू उपकरण, पैकेजिंग, डिजिटल इंफ्रा, मेडिकल डिवाइस, नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
Mukul Agrawal Buying in Sept. Quarter: मुकुल अग्रवाल ने सितंबर 2025 तिमाही में छह नई कंपनियों में पैसा लगाया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर ध्यान दिया है. बाजार में किसी शेयर की रैली इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसमें किन-किन दिग्गजों का पैसा लगा है. आईएफबी इंडस्ट्रीज, एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज, प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज और ओसेल डिवाइसेज जैसे स्टॉक में जमकर निवेश किया है. ये कंपनियां घरेलू उपकरण, पैकेजिंग, डिजिटल सेवाएं, मेडिकल उपकरण, रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस और इलेक्ट्रिक वाहन बनाती हैं. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि सितंबर 2025 तिमाही में मुकुल अग्रवाल ने कहां जमकर खरीदारी की है.
IFB Industries
मुकुल अग्रवाल ने घरेलू इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी आईएफबी इंडस्ट्रीज में 90.8 करोड़ रुपये का निवेश किया. उन्होंने 5 लाख शेयर खरीदे हैं. इस कंपनी में इनकी कुल हिस्सेदारी 1.23 फीसदी है. यह कंपनी वॉशिंग मशीन और किचन इक्विपमेंट बनाने के लिए के लिए जानी जाती है. पिछले कारोबारी दिवस में इसके शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई थी. इस उछाल के बाद कंपनी के शेयर 1122.35 रुपये पर पहुंच गया. पांच साल में इसने 240 फीसदी का रिटर्न दिया है.
N R Agarwal Industries
उन्होंने कागज और पैकेजिंग बनाने वाली कंपनी एन आर अग्रवाल इंडस्ट्रीज में 15.8 करोड़ रुपये लगाए हैं. इस कंपनी में उनके पास 3.4 लाख शेयर हैं यानी कुल शेयर का 2 फीसदी हिस्सा. ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन के कारण पैकेजिंग सामग्री की मांग बढ़ रही है और यह निवेश उसी दिशा में है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 471.50 रुपये है. पांच साल में इसने 152.14 फीसदी का रिटर्न दिया है,
Protean eGov Technologies
मुकुल अग्रवाल ने प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में 52.1 करोड़ रुपये का निवेश किया और 6 लाख शेयर खरीदे. कुल हिस्सेदारी की बात करें तो इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल की 1.48 फीसदी हिस्सेदारी है. यह कंपनी सरकारी सेवाओं के लिए डिजिटल ढांचा तैयार करती है. भारत में डिजिटल सार्वजनिक ढांचे के विस्तार के साथ इस कंपनी में लंबी अवधि की संभावनाएं हैं. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 868.65 रुपये है. लंबी अवधि में निवेशकों को नुकसान ही हुआ है.
Osel Devices
उनका सबसे बड़ा और लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट ओसेल डिवाइसेज में है, जिसका मूल्य 80 करोड़ रुपये है. उन्होंने 13.38 लाख शेयर खरीदे. यह कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट बनाती है और भारत के बढ़ते हेल्थ टेक सेक्टर में उनकी मजबूत रुचि को दर्शाती है. 21 अक्टूबर को बाजार बंद होने तक इसके शेयर की कीमत 605 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Solarium Green Energy
मुकुल ने सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 19.8 करोड़ रुपये का निवेश किया और 6 लाख शेयर खरीदे. यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करती है. सोलरियम ग्रीन एनर्जी के एक शेयर कीमत 329.70 रुपये है.
Zelio E-Mobility
उन्होंने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी जेलियो ई-मोबिलिटी में 10.2 करोड़ रुपये लगाए और 4.24 लाख शेयर खरीदे. इसका शेयर 252 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.