Nifty Outlook 2026: Anshul Jain ने बता दिया 2026 में बाजार के लिए सबसे अहम ट्रिगर

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ नए स्तरों की ओर बढ़ रहा है, लेकिन निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2026 में Nifty का असली आउटलुक क्या रहेगा. क्या बाजार नई ऊंचाइयों को छुएगा या फिर इस तेजी के बीच सतर्कता जरूरी है. मार्केट एक्सपर्ट Anshul Jain के मुताबिक 2026 में Nifty की दिशा तय करने में कुछ बड़े ट्रिगर अहम भूमिका निभाएंगे, जिनमें ग्लोबल इकोनॉमिक हालात, ब्याज दरों की चाल, कॉर्पोरेट अर्निंग्स और एफआईआई-डीआईआई की रणनीति शामिल है. इस वीडियो में Nifty 50 Outlook 2026 को टेक्निकल और लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिए से विस्तार से समझाया गया है, ताकि निवेशक सही फैसला ले सकें। पूरी जानकारी और एक्सपर्ट एनालिसिस के लिए वीडियो जरूर देखें.