Nifty Outlook Jan 12: वीकली चार्ट पर बना बेयरिश एंगल्फिंग पैटर्न, 25700 का सपोर्ट टूटने पर यहां तक गिर सकता है निफ्टी
निफ्टी में भारी बिकवाली के बाद टेक्निकल इंडिकेटर कमजोर बने हुए हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, वीकली चार्ट पर बेयरिश एंगल्फिंग पैटर्न बना है, जो आगे और गिरावट का संकेत देता है. 25,700 का सपोर्ट टूटने पर निफ्टी 25,500–25,400 तक फिसल सकता है. वहीं, ऊपर की ओर 25,900–26,000 मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा.
भारतीय शेयर बाजार में बीते कारोबारी सत्र में तेज गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 50 शुक्रवार को 193 अंकों की गिरावट के साथ 25,683.30 पर बंद हुआ. लगातार बिकवाली के दबाव और वैश्विक स्तर पर बढ़ी टैरिफ चिंताओं के बीच बाजार का शॉर्ट टर्म आउटलुक कमजोर बना हुआ है. टेक्निकल एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी पर दबाव बना रह सकता है और निवेशकों को सतर्क रुख अपनाने की जरूरत है. कुल मिलाकर, मार्केट एक्सपर्ट की राय में 12 जनवरी के लिए निफ्टी का आउटलुक सतर्क से नकारात्मक बना हुआ है और निवेशकों को किसी भी तेजी को मुनाफा वसूली के मौके के तौर पर देखने की सलाह दी जा रही है.
बाजार की धारणा फिलहाल नेगेटिव
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 50 EMA से नीचे फिसल चुका है, जो बाजार में बढ़ती कमजोरी का संकेत देता है. उन्होंने कहा, “निफ्टी में और गिरावट देखने को मिली है और इंडेक्स 50 EMA से नीचे आ गया है, जिससे कमजोरी बढ़ने के संकेत मिलते हैं. बिकवाली के दबाव ने इंडेक्स को कई दिनों के निचले स्तर पर बंद कराया है. बाजार की धारणा फिलहाल निर्णायक रूप से नेगेटिव दिख रही है. शॉर्ट टर्म में ट्रेंड कमजोर रह सकता है और 25,550–25,500 तक गिरावट संभव है, जबकि ऊपर की ओर 25,850 पर रेजिस्टेंस है.”
25,400 तक गिरावट!
वहीं, HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नगराज शेट्टी ने कहा कि शुक्रवार को निफ्टी लगातार दबाव में रहा और 193 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुआ. उनके मुताबिक, “डेली चार्ट पर एक लंबी बेयर कैंडल बनी है, जो बाजार में तेज गिरावट का संकेत देती है. साप्ताहिक चार्ट पर भी लंबी बेयर कैंडल बनी है, जो कई हफ्तों की कंसोलिडेशन के बाद तेज रिवर्सल को दर्शाती है. यह आने वाले सप्ताह में और कमजोरी का संकेत है.” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निफ्टी 25,700 के सपोर्ट से नीचे फिसलता है, तो अगले सप्ताह 25,400 तक गिरावट देखने को मिल सकती है, जबकि 25,900 पर तत्काल रेजिस्टेंस रहेगा.
चार्ट स्ट्रक्चर भी बेयरिश
Angel One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन ने इसे पिछले तीन महीनों की सबसे बड़ी गिरावट बताया है. उन्होंने कहा, “निफ्टी 50 में इस सप्ताह 2.5% की गिरावट दर्ज की गई है और इंडेक्स 25,700 के नीचे फिसल गया है. 50-DEMA के टूटने के बाद सेंटिमेंट और कमजोर हुआ है. चार्ट स्ट्रक्चर अब बेयरिश नजर आ रहा है, जहां 25,500–25,400 अगला अहम सपोर्ट जोन है.” उन्होंने आगे कहा कि 25,900–26,050 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस बना रहेगा और फिलहाल उछाल पर लॉन्ग पोजिशन हल्की करने की रणनीति बेहतर होगी.
बेयरिश एंगल्फिंग पैटर्न बना
Bajaj Broking Research के अनुसार, साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी ने बेयरिश एंगल्फिंग पैटर्न बनाया है, जो ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली और डाउनवर्ड बायस को दर्शाता है. ब्रोकरेज का मानना है कि 20-वीक EMA के नीचे कमजोरी बढ़ने पर निफ्टी 25,400–25,300 तक फिसल सकता है, हालांकि ओवरसोल्ड जोन के चलते तकनीकी पुलबैक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.