भारत-पाक जंग की टेंशन के बीच दोनों एक्सचेंजों ने मिलकर लिया बड़ा फैसला, फंस गए विदेशी निवेशक
भारत के दो प्रमुख शेयर बाजार प्लेटफॉर्म नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) ने एक अहम कदम उठाते हुए मंगलवार से अपने-अपने वेबसाइट्स की ओवरसीज (विदेशी) एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है. इस कदम का उद्देश्य संभावित साइबर हमलों से बचाव और यूजर्स तथा सिस्टम्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश की सुरक्षा एजेंसियों ने साइबर ट्रैफिक पर कड़ी निगरानी शुरू की है जानकारी के अनुसार, कुछ विदेशी लोकेशनों से संदिग्ध गतिविधियां दर्ज की गईं जिसके बाद एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया. यह प्रतिबंध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ठीक एक दिन पहले लागू किया गया, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 24 से ज्यादा पर्यटकों की जान गई थी.
More Videos
₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच
TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा
TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस




