TATA के साथ डील के बाद उड़ान भरने लगा ये छुटकू शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब चार गुना भागेगा स्टॉक!

टेलीकॉम सेक्टर की एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में अचानक आई तेजी ने मार्केट में हलचल मचा दी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी की हालिया डील आने वाले वर्षों में इसके शेयरों की दिशा बदल सकती है. निवेशक अब इसकी अगली चाल पर नजर गड़ाए बैठे हैं.

Pace Digitek Share Price: टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Pace Digitek Limited के शेयरों ने गुरुवार को तेजी दिखाई, जब कंपनी को Tata Teleservices Limited से 185.87 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला. ऑर्डर की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 221 रुपये तक पहुंच गए, हालांकि दोपहर 2.22 बजे तक यह 219 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस डील से कंपनी के शेयरों की रफ्तार अब और बढ़ सकती है.

5 राज्यों में ऑपरेशन की बड़ी जिम्मेदारी

Pace Digitek को टाटा टेलीसर्विसेज से जो ऑर्डर मिला है, वह ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) कॉन्ट्रैक्ट है, जिसकी शुरुआत अक्टूबर 2025 से होगी. यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 3.5 साल तक चलेगा और इसके तहत कंपनी को दक्षिण भारत के पांच राज्यों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में टाटा की फाइबर नेटवर्क और इनसाइड प्लांट ऑपरेशंस का पूरा प्रबंधन करना होगा. समझौते को आगे बढ़ाने का विकल्प भी दोनों कंपनियों के पास रहेगा.

कंपनी का प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो और एक्सपर्ट रिव्यू

2003 में स्थापित Pace Digitek टेलीकॉम सेक्टर में टावर इंस्टॉलेशन, ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क, पावर मैनेजमेंट और सोलर सॉल्यूशंस जैसी एंड-टू-एंड सर्विसेज देती है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु में एक बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्लांट भी शुरू किया है. कंपनी के वर्किंग डायरेक्टर राजीव मड्डिसेट्टी ने कहा, “टाटा टेलीसर्विसेज का यह भरोसा हमारे काम की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रमाण है. हमारी ऑर्डर बुक अब 8500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.”

CNI Infoxchange के सीएमडी किशोर ओस्तवाल का कहना है कि Pace Digitek का आईपीओ सही समय पर नहीं आया था, इसलिए इसकी लिस्टिंग प्रीमियम नहीं रही. लेकिन अब कंपनी के बिजनेस मॉडल और टाटा जैसी दिग्गज कंपनी से साझेदारी के चलते इसका भविष्य उज्जवल है. उन्होंने कहा, “अगले 4-5 सालों में यह शेयर चार गुना तक उछल सकता है.” उन्होंने कंपनी का टारगेट प्राइस 800 रुपये तय किया है, जो निवेशकों के लिए एक मजबूत संकेत है कि यह स्मॉल कैप स्टॉक अब बड़ी छलांग की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: ये फॉर्मा और स्टील कंपनियां तेजी से घटा रहीं कर्ज, जीरो तक पहुंचा डेट रेशियो, फंडामेंटल हो रहा मजबूत

पेस डिजिटेक का आईपीओ 6 अक्टूबर को शेयर मार्केट मे लिस्ट हुआ. यह 819.15 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था. BSE पर शेयर 3.6 फीसदी प्रीमियम पर 226.85 रुपये और NSE पर 2.7 प्रीमियम पर लिस्ट हुआ हालांकि, आईपीओ को निवेशकों का सुस्त रिस्पॉन्स मिला और यह सिर्फ 1.68 गुना ही सब्सक्राइब हुआ.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.