ये फॉर्मा और स्टील कंपनियां तेजी से घटा रहीं कर्ज, जीरो तक पहुंचा डेट रेशियो, फंडामेंटल हो रहा मजबूत

भारत के स्मॉल और माइक्रो कैप सेगमेंट में कंपनियां अब सिर्फ ग्रोथ पर नहीं बल्कि कर्ज घटाने पर भी ध्यान दे रही हैं. Fabtech Technologies ने लगभग डेट फ्री स्थिति हासिल की है, जबकि Megatherm Induction और Dutron Polymers ने भी अपने डेट लेवल्स में उल्लेखनीय कमी की है. इस डेलिवरेजिंग ट्रेंड से इन कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत हो रही है.

कई कंपनियां अब सिर्फ ग्रोथ पर नहीं बल्कि कर्ज घटाने पर भी ध्यान दे रही हैं. Image Credit: CANVA

Microcap Stocks Debt Reduction: देश में स्मॉल और माइक्रो कैप सेगमेंट में निवेशक आमतौर पर तेज ग्रोथ रेट और वोलैटिलिटी पर ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन हाल ही में कंपनियों का कर्ज घटाने का ट्रेंड तेजी से उभर रहा है. कई माइक्रो कैप कंपनियां अपने कर्ज को लगातार घटा रही हैं, जिससे वे अपनी वित्तीय हालत बेहतर बना रही हैं. इससे उनकी ग्रोथ की संभावना भी तेजी से बढ़ रही है. ये कंपनियां अब सिर्फ बिक्री या एक्सपेंशन पर फोकस नहीं कर रहीं, बल्कि वित्तीय अनुशासन और स्थिरता को प्राथमिकता दे रही हैं. इस बदलाव से निवेशकों को कम जोखिम के साथ लंबी अवधि में बेहतर ग्रोथ के अवसर मिल रहे हैं. तो आइए ऐसे ही 3 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अपने डेट में बेहतर सुधार किया है.

Fabtech Technologies Cleanrooms

Fabtech Technologies फार्मा, बायोटेक और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए क्लीनरूम इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देती है. कंपनी का मार्केट कैप 457 करोड़ रुपये है. इसने मार्च 2022 में 8 करोड़ रुपये के कर्ज को घटाकर मार्च 2025 में सिर्फ 1 करोड़ रुपये कर दिया, यानी 83 फीसदी की गिरावट. इसका Debt to Equity रेशियो 0.01 पर आ चुका है, जिससे यह लगभग डेट फ्री हो गई है. यह मजबूत बैलेंस शीट और सस्टेनेबल बिजनेस मॉडल की ओर इशारा करता है.

इसका शेयर गुरुवार को 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 376 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 463 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का हाई 470 रुपये और लो 162 रुपये रहा है. स्टॉक का PE 35.0 है. इसके अलावा, ROCE 21.2 फीसदी और ROE 18.1 फीसदी है, जो इसकी अच्छी रिटर्न जनरेट करने की क्षमता को दिखाता है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 132 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Megatherm Induction

Megatherm स्टील और मेटल इंडस्ट्री के लिए इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग इक्विपमेंट बनाती है. मार्च 2023 में इसका कर्ज 43 करोड़ रुपये था, जो घटकर मार्च 2025 में 33 करोड़ रुपये हो गया. Debt to Equity 0.23 है, यानी कर्ज कंट्रोल में है और कंपनी की वित्तीय स्थिरता बेहतर हो रही है.

इसका शेयर 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 275 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 518 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 387 रुपये और निचला स्तर 255 रुपये रहा है. स्टॉक का PE 24.3 है. इसका ROCE 21.1 फीसदी और ROE 16.3 फीसदी है. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 38 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- ₹10480 करोड़ का ऑर्डर बुक, 351% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब इस ऑप्टिकल फाइबर कंपनी को विदेश से मिला ठेका, शेयर उछला

Dutron Polymers

1962 से प्लास्टिक पाइप सेक्टर में एक्टिव Dutron Polymers ने भी लगातार कर्ज घटाया है. मार्च 2022 में 13.3 करोड़ रुपये से मार्च 2025 में यह 4.7 करोड़ रुपये पर आ गया. Debt to Equity 0.16 है, जो कम लेवरेज और अच्छी कैश फ्लो पोजीशन का संकेत देता है.

Dutron Polymers Ltd का शेयर 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 117 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 70.2 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 207 रुपये और निचला स्तर 110 रुपये रहा है. स्टॉक का PE 33.8 है. इसका ROCE 12.3 फीसदी और ROE 9.68 फीसदी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.