₹10480 करोड़ का ऑर्डर बुक, 351% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब इस ऑप्टिकल फाइबर कंपनी को विदेश से मिला ठेका, शेयर उछला
फाइबर-ऑप्टिकल केबल समेत दूसर इेलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण करने वाली कंपनी HFCL को विदेशी कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे 9 अक्टूबर को इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला. तो क्या है ऑर्डर की खासियत, कितने बढ़े शेयरों के दाम, जानिए डिटेल.
HFCL share price: दूरसंचार उपकरण, फाइबर-ऑप्टिकल केबल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन डेवलप करने वाली देश की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी HFCL लिमिटेड एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत का परचम लहराने वाली कंपनी को विदेश से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है, जो 34.19 मिलियन डॉलर यानी ₹303.35 करोड़ रुपये का है. इस ठेके के मिलने से 9 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. ये 1.32 फीसदी उछलकर 74.19 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. आज का इंट्रा डे हाई 74.79 रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी को करीब USD 34.19 मिलियन (₹303.35 करोड़) के ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) के नए निर्यात ऑर्डर मिले हैं. इससे पहले भी कंपनी को 40.65 मिलियन डॉलर (₹358.38 करोड़) के OFC ऑर्डर मिल चुके हैं. दोनों ऑर्डर्स मिलाकर इसकी कुल वैल्यू ₹661.73 करोड़ हो गई है. इस नए ठेके से कंपनी की अंतरराष्ट्रीय साख और मजबूत हो रही है.
अप्रैल 2026 तक पूरे होंगे ऑर्डर
कंपनी ने बताया कि ये ऑर्डर HFCL की विदेशी सब्सिडियरी के जरिए मिले हैं, जिन्हें अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाना है. प्रोजेक्ट को ग्राहक की तकनीकी जरूरतों के अनुसार खास OFC तैयार करके किया जाएगा. बता दें HFCL लंबे समय से ग्लोबल टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. यह ताजा ऑर्डर कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी और इनोवेशन ड्रिवन अप्रोच को मजबूती देगा.
ऑर्डर बुक और शेयर का प्रदर्शन
HFCL की कुल ऑर्डर बुक ₹10,480 करोड़ पर पहुंच चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप ₹10,563 करोड़ है. स्टॉक ने हाल ही में 52-हफ्ते के लो ₹68.58 से करीब 9% की रिकवरी की है. साल भर में भले ही इसने नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन पिछले 5 साल में शेयर ने 351% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: एक दिन में 15% उछला ये छुटकू स्टॉक, डिफेंस सेक्टर में एंट्री की तैयारी, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
कंपनी का कामकाज
HFCL एक लीडिंग टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर है, जो टेलीकॉम ऑपरेटर्स, बिजनेस और गवर्नमेंट के लिए डिजिटल नेटवर्क बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 5G RAN, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, Wi-Fi सिस्टम्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. भारत में इसके कई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं जो हाई-क्वालिटी फाइबर, केबल और टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
ब्राजीलियन नेवी ने इस भारतीय कंपनी पर जताया भरोसा, सौंपा पनडुब्बियों की मेंटेनेंस का जिम्मा; शेयर पर रखें नजर
LIC को मिला ₹2,370 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, जानें शेयर का हाल, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने
BSE ने लॉन्च किए 4 नए लार्ज कैप इंडेक्स, पैसिव इन्वेस्टर्स के लिए आसान होग डायवर्सिफिकेशन व स्मार्ट एक्सपोजर
