45% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा ये ऑटो स्टॉक, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा, विदेशी निवेशकों ने भी लगाया पैसा

Pavna Industries ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. यानी अगर किसी निवेशक के पास 1 शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे. 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू के दस शेयरों में बदल जाएगा. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे है.

स्टॉक स्प्लिट. Image Credit: Canva

Pavna Industries Stock Split: ऑटो सेक्टर की कंपनी Pavna Industries के शेयरों पर निवेशकों की नजर फिर से जा टिकी है. अब कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने पहले कॉर्पोरेट एक्शन के रूप में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 जुलाई 2025 को हुई बैठक में लिया. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. इसमें विदेशी निवेशकों का भी पैसा लगा हुआ है.

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमें कंपनी अपने एक शेयर को छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन कंपनी के मार्केट कैप में कोई बदलाव नहीं होता.

Pavna Industries ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. यानी अगर किसी निवेशक के पास 1 शेयर है, तो स्प्लिट के बाद उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे.

10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 1 रुपये फेस वैल्यू के दस शेयरों में बदल जाएगा.

रिकॉर्ड डेट क्या है?

स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि आपका नाम कंपनी के शेयरधारक रजिस्टर में रिकॉर्ड डेट तक दर्ज हो. हालांकि कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है. यह डेट शेयरहोल्डर की मंजूरी के बाद घोषित की जाएगी.

कंपनी का प्रोफाइल

Pavna Industries Ltd. ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाती है. यह एक जानी-मानी कंपनी है जो ऑटो पार्ट्स बनाती है, खासकर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए. कंपनी को ऑटो पार्ट्स के क्षेत्र में करीब 50 साल का अनुभव है.

विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी

इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने रुचि दिखाते हुए 6.18 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखा है. वहीं रिटेल के पास 32.33 फीसदी और प्रमोटर्स के पास61.50 फीसदी हिस्सा है.

Pavna Industries के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.