कर्ज से मिली राहत तो रॉकेट हुआ 1 रुपये से सस्‍ता ये छुटकू शेयर, लगा अपर सर्किट, एक हफ्ते में 13% चढ़ा

Dharan Infra EPC ने टाटा कैपिटल के साथ वन-टाइम सेटलमेंट कर अपना पूरा बकाया चुका दिया है, जिसके बाद दिवालिया प्रक्रिया पर रोक लग गई है. इस राहत भरी खबर से कंपनी के शेयर 5% अपर सर्किट में पहुंच गए और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.

Dharan Infra-EPC share price Image Credit: money9 live AI image

Penny Stock Dharan Infra: कभी दिवालिया प्रक्रिया में फंसी Dharan Infra-EPC Limited अब कर्ज के जंजाल से निकल आई है. कंपनी ने हाल ही में अपने कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस यानी CIRP के तहत एक अहम मुकाम हासिल किया. उसने अपने प्रमुख कर्जदाता Tata Capital Housing Finance Limited के साथ वन-टाइम सेटलमेंट कर लिया है. जिसका असर इसके शेयरों में देखने को मिल रहा है. 1 रुपये से इस सस्‍ते शेयर में 8 जनवरी को अपर सर्किट लगा.

गुरुवार को Dharan Infra के शेयर 5 फीसदी उछलकर 0.25 रुपये पर पहुंच गए. इसका पिछला बंद भाव 0.24 रुपये था. इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 131 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी ने टाटा कैपिटल के साथ सेटलमेंट कर लिया है. 31 दिसंबर 2025 को कंपनी ने अपने सभी बकाया भुगतान चुका दिए. इसके बाद से ही इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है. एक हफ्ते में इसके शेयर 13.64 फीसदी चढ़़े हैं.

इस सेटलमेंट के बाद National Company Law Appellate Tribunal ने कंपनी के खिलाफ आगे की दिवालिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है और इंटरिम रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को दिवालिया प्रक्रिया को औपचारिक रूप से वापस लेने के लिए सेक्शन 12A के तहत आवेदन करने का निर्देश दिया है.

बढ़ेगा भरोसा

कंपनी का कहना है कि कर्ज निपटान से उसका बैलेंस शीट मजबूत होगा और निवेशकों व कर्जदाताओं के बीच भरोसा दोबारा कायम होगा. CIRP की सबसे बड़ी वजह खत्म होने के बाद Dharan Infra-EPC अब दिवालिया ढांचे से बाहर निकलकर सामान्य कारोबारी गतिविधियों की ओर लौटने की तैयारी में है. बाकी देनदारियों को लेकर कंपनी ने साफ किया है कि कुछ लोन भले ही अभी डिफॉल्ट कैटेगरी में दिख रहे हों, लेकिन वे पूरी तरह सिक्योर्ड हैं. इन पर रखी गई कोलैटरल वैल्यू बकाया मूल राशि से करीब दोगुनी बताई गई है, जिससे कर्जदाताओं और निवेशकों को वित्तीय सुरक्षा का भरोसा मिलता है. फिलहाल IRP सभी मौजूदा दावों को इकट्ठा कर रहा है और सेक्शन 7 याचिका को वापस लेने की प्रक्रिया NCLT मुंबई बेंच में आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: सोने की खान बन सकते हैं ये 3 स्‍टॉक्‍स, प्रमोटरों ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी, 100 रुपये से सस्‍ते इन शेयरों पर रखें नजर

कंपनी का कारोबार

2007 में स्थापित Dharan Infra-EPC Ltd रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट और EPC प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अब रेलवे, सड़क, पुल, पोर्ट और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी कदम रख चुकी है.

 डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इन 4 स्टॉक्स में मौका! सॉफ्टवेयर-पावर सेक्टर की कंपनियां, 52-वीक हाई से 50% डिस्काउंट पर शेयर

हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली

बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट! हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका

डिविडेंड देने में सबकी बाप हैं ये 3 कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, फंडामेंटल भी दमदार, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में शामिल

EV, इंफ्रा से लेकर स्टील तक… इस एक मेटल पर टिका है भारत का भविष्य, इन 3 स्टॉक्स में छुपा है अगला बड़ा ट्रेंड

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को छुट्टी, इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद, जानें लेटेस्ट अपडेट