5 रुपये से सस्‍ता पेनी स्टॉक बना रॉकेट! धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 20 दिन में डबल किया पैसा

पेनी स्‍टॉक UTL Industries Ltd. के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है. 14 नवंबर को भी इसमें अपर सर्किट लगा. इसने दो हफ्तों में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. इसका मार्केट कैप भी बढ़ा है. तो कितने बढ़े शेयर के भाव, कितनी है कीमत, चेक करें डिटेल.

पेनी स्टॉक Image Credit: CANVA

Penny Stock: पिछला हफ्ता शेयर मार्केट के लिए तेजी वाला रहा. कई स्टॉक्स ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में एक पेनी स्टॉक ने बंटोरी, जिसका नमा UTL Industries Ltd. है. 5 रुपये से सस्‍ते इस छुटकू स्‍टॉक ने पिछले दो हफ्तों में धांसू प्रदर्शन किया. इसमें लगातार अपर सर्किट लगे, जिसके चलते ये छोटू शेयर रॉकेट बन गया. इसके शेयरों ने हज 20 दिन में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. इस दौरान इसने 100% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.

लगातार अपर सर्किट का तूफान

UTL Industries के शेयर में पिछले कई दिन से अपर सर्किट लगातार लग रहा है. 14 नवंबर, शुक्रवार को भी इस स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा. जिसके चलते शेयर बढ़ते के साथ 3.15 रुपये पर बंद हुआ. जबकि ये 2.85 रुपये पर खुला था. इसने महज एक हफ्ते में 23% की छलांग लगाई है. इसका मार्केट कैप 10 करोड़ रुपये है.

शेयरों का जबरदस्‍त प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: पैसा छापने की मशीन है ये 3 फार्मा कंपनियां! बनाती हैं मोटापा घटाने की दवा, मार्केट ग्रोथ से शेयर भर सकते हैं फर्राटा

कंपनी का कारोबार

कंपनी कंस्ट्रक्शन, मैनपावर सप्लाई और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करती है. यह मुख्य रूप से सौर ऊर्जा उत्पादों (जैसे सोलर इन्वर्टर, पैनल, बैटरी) के निर्माण और सौर एनर्जी सॉल्‍यूशन के डिस्ट्रिब्‍यूशन का काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO), नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (KPO) सर्विसेज, निर्माण, रियल एस्टेट परियोजनाएं और जनशक्ति आपूर्ति जैसी विभिन्न सेवाएं देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.