35 रुपये से सस्‍ता ये छुटकू स्‍टॉक बना बुलेट, बनाया 52 वीक हाई, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज

पेनी स्‍टॉक Take Solutions Limited के शेयरों में 25 नवंबर को उछाल देखने को मिला. इसी के साथ इसने अपना 52 वीक का नया हाई बनाया. 35 रुपये से सस्‍ते इस छुटकू शेयरों में अच्‍छा ट्रेडिंग वॉल्‍यूम देखने को मिल रहा है. कंपनी की वित्‍तीय स्थिति भी मजबूत है.

Take Solutions Limited के शेयरों में उछाल Image Credit: money9 live

Penny Stock Take Solutions Ltd: शेयर बाजार में वैसे तो पेनी स्‍टॉक को निवेश के लिहाज से थोड़ा जोखिम-भरा माना जाता है, लेकिन अच्‍छे फंडामेंटल्‍स के चलते कई छुटकू शेयर बेहतर परफॉर्म करते भी नजर आते हैं. ऐसे ही स्‍टॉक में Take Solutions Ltd भी है. 35 रुपये से सस्‍ते इस छुटकू स्‍टॉक में मंगलवार, 25 नवंबर को धमाकेदार उछाल देखने को मिली. ये 3.33% की बढ़त के साथ अपने 52-वीक हाई 31.63 पर पहुंच गया है. इसका पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.29 था.

यह स्टॉक अपने 52-वीक लो 6.70 रुपये से अब तक लगभग 372% उछल चुका है. इसके टेक्निकल चार्ट भी दमदार हैं. जानकारों के मुताबिक ये स्टॉक 1 साल के उच्चतम स्तर पर है, हाल के सेशंस में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिले हैं और यह 50-DMA और 200-DMA दोनों से ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

साल 2000 में स्थापित TAKE Solutions Ltd लाइफ साइंसेज और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेक्टर में तकनीक-आधारित सेवाएं देने वाली कंपनी है. कंपनी क्लिनिकल डेवलपमेंट जैसे- क्लिनिकल ट्रायल मैनेजमेंट, जेनेरिक्स सपोर्ट, बायो-अवेलेबिलिटी/बायो-इक्विवलेंस स्टडीज, रेग्युलेटरी फाइलिंग और फार्माकोविजिलेंस जैसी अहम सर्विसेज है.

साथ ही, यह सप्लाई चेन मैनेजमेंट में भी IP-ड्रिवन सॉल्यूशंस देती है, जिससे क्लाइंट्स को ऑप्टिमाइजेशन, ऑटोमेशन और कम्प्लायंस हासिल करने में मदद मिलती है. कंपनी अपने क्षेत्र में डोमेन-इंटेंसिव सर्विस प्रोवाइडर के रूप में जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Airtel प्रमोटर्स ने इस साल ₹50,440 करोड़ के शेयर बेचे, जानें अब कितनी रह गई कंपनी में हिस्सेदारी

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी मजबूत

कंपनी का मार्केट कैप 448 करोड़ रुपये है और पिछले 5 वर्षों में इसने 38.1% CAGR से शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. FY25 में TAKE Solutions ने 10.22 करोड़ रुपये की कुल आय और 37.48 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. खास बात यह है कि कपंनी पर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है, सितंबर 2025 तक कंपनी पूरी तरह डेट फ्री है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.