Airtel प्रमोटर्स ने इस साल ₹50,440 करोड़ के शेयर बेचे, जानें अब कितनी रह गई कंपनी में हिस्सेदारी
साल 2025 भारती एयरटेल के लिए शेयर बाजार में हलचल का साल रहा. कंपनी के शेयर रिकॉर्ड रिटर्न दे रहे हैं, वहीं प्रमोटर ग्रुप- ICIL और Singtel ने जनवरी से नवंबर तक अपनी 4.38 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर कुल 50,440 करोड़ रुपये जुटा लिए. अब ICIL 3.43 करोड़ शेयर बेचने जा रहा है, जो साल की 5वीं बड़ी ब्लॉक डील होगी. जानें इस साल की सभी डील्स के बारे में.
Airtel Block Deals in 2025: साल 2025 भारती एयरटेल के लिए कई बड़े बदलावों का साल साबित हुआ है. जहां एक तरफ कंपनी का शेयर लगातार मजबूत रिटर्न दे रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके प्रमोटर ग्रुप- भारती परिवार का फैमिली ऑफिस ICIL और विदेशी प्रमोटर Singtel, ने पूरे साल में रिकॉर्ड स्तर पर अपनी हिस्सेदारी कम की है. जनवरी से नवंबर 2025 तक प्रमोटर्स की ओर से की गई सभी ब्लॉक डील्स का कुल मूल्य लगभग 50,440 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
भारी मात्रा में हिस्सेदारी बिकने के बावजूद कंपनी का प्रमोटर कंट्रोल अभी भी मजबूत है, क्योंकि Bharti Telecom Ltd और Singtel की सहायक कंपनी Pastel Ltd मिलकर एयरटेल में अब भी 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बनाए हुए हैं.
पहली बार इस साल कब हुई थी ब्लॉक डील?
साल की शुरुआत फरवरी 2025 में हुई, जब सुनील भारती मित्तल के फैमिली ऑफिस की कंपनी Indian Continent Investment Ltd (ICIL) ने पहली बड़ी बिक्री की. ICIL ने करीब 5.11 करोड़ शेयर, यानी 0.84 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 8,485 करोड़ रुपये जुटाए. ये शेयर बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय संस्थागत निवेशकों, जैसे GQG Partners, Fidelity, Vanguard, SBI Life और ICICI Prudential ने खरीदे. इस डील में भारती टेलीकॉम ने भी हिस्सा लिया और करीब 24 फीसदी शेयर खुद खरीद लिए. यह साल का पहला संकेत था कि प्रमोटर्स अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करने के मूड में हैं.
Singtel ने की थी पहली बिक्री
इसके बाद दूसरी बड़ी बिक्री मई 2025 में हुई, जब Singtel की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Pastel Ltd ने 7.1 करोड़ शेयर, यानी 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 13,180 करोड़ रुपये जुटाए. ये डील प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए पूरी की गई और इसे भारतीय बाजार में अब तक की सबसे हाई-वैल्यू ब्लॉक डील्स में से एक माना गया. इस सेल के बाद Singtel की एयरटेल में हिस्सेदारी 29.5 फीसदी से घटकर 28.3 फीसदी पर आ गई. Singtel इस बिक्री को अपनी “एक्टिव कैपिटल मैनेजमेंट” रणनीति का हिस्सा बता चुका है, जिसके तहत कंपनी अरबों डॉलर के एसेट रीसाइक्लिंग में जुटी है.
ICIL ने अगस्त में फिर की डील
अगस्त 2025 में ICIL ने एक और बड़ी ब्लॉक डील कर सबको चौंका दिया. इस बार ICIL ने 6 करोड़ शेयर, यानी लगभग 0.98 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 11,227 करोड़ रुपये जुटाए. यह साल की सबसे हाई-डिमांड ब्लॉक डील्स में से एक रही. इस सौदे के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी गिरकर 51.25 फीसदी से लगभग 50.27 फीसदी पर आ गई. इसका मतलब यह था कि पहली बार प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 50 फीसदी के करीब पहुंची, हालांकि नियंत्रण अब भी मजबूत था.
Singtel के हाथ दूसरी डील
नवंबर 2025 की शुरुआत में Singtel ने फिर से अपनी हिस्सेदारी कम की. इस बार लगभग 5 करोड़ शेयर बेचकर कंपनी ने करीब 10,353 करोड़ रुपये जुटाए. इस बिक्री के बाद Singtel की हिस्सेदारी 28.3 फीसदी से घटकर 27.5 फीसदी रह गई. Singtel अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटा रहा है ताकि वह अपने लॉन्गटर्म निवेश पोर्टफोलियो को कुछ ज्यादा ही बैलेंस कर सके और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तथा 5G से जुड़े नए प्रोजेक्ट्स में अधिक पैसा लगा सके.
अब होगी पांचवी बड़ी डील
सबसे ताजा हिस्सेदारी बिक्री की घोषणा इस महीने यानी नवंबर में होनी है. ICIL ने कहा है कि वह 3.43 करोड़ शेयर, यानी 0.56 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है, जिसके जरिए तकरीबन 7,190 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. यह शेयर 2,096.70 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचे जाएंगे, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से लगभग 3 फीसदी कम है. इस बिक्री के बाद ICIL की एयरटेल में हिस्सेदारी 1.48 फीसदी से घटकर केवल 0.92 फीसदी रह जाएगी. इसके साथ ही ICIL पर अगले 90 दिनों तक कोई और शेयर न बेचने की शर्त यानी लॉक-अप पीरियड लागू होगा.
किसने कितनी हिस्सेदारी की कम?
इन सभी बड़े सौदों को जोड़ें तो पता चलता है कि 2025 में प्रमोटर्स की ओर से की गई कुल हिस्सेदारी बिक्री 4.38 फीसदी तक पहुंच चुकी है, जिससे उन्होंने कुल 50,440 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. इसमें से ICIL ने 2.38 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 26,902 करोड़ रुपये, जबकि Singtel ने 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 23,533 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं.
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
कंपनी के शेयर भी मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. 25 नवंबर को एयरटेल का शेयर 2,161.60 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले महीने में लगभग 6 फीसदी और पिछले एक साल में 36 फीसदी तक बढ़ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 12.9 लाख करोड़ रुपये है, जो उसे भारत के शीर्ष वैल्यू वाली कंपनियों में शामिल करता है. माना जा रहा है कि बुधवार, 26 नवंबर को होने वाले इस डील का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख सकता है.
ये भी पढ़ें- लिस्टिंग प्राइस से नीचे फिसला ये स्टॉक, अब ICICI Securities ने बताया 47% की तेजी का मौका; दी ‘BUY’ रेटिंग
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अगले 3 साल में दमदार ग्रोथ को तैयार ये 4 कंपनियां, Book Value से नीचे ट्रेड कर रहे इनके स्टॉक
लिस्टिंग प्राइस से नीचे फिसला ये स्टॉक, अब ICICI Securities ने बताया 47% की तेजी का मौका; दी ‘BUY’ रेटिंग
Bharti Airtel स्टेक सेल: मित्तल फैमिली ऑफिस बेचेगा 3.43 करोड़ शेयर, 7189 करोड़ रुपये में तय हुआ सौदा
