एक महीने में पैसा हुआ डबल से ज्यादा, कभी कीमत थी 19 पैसे, तिमाही नतीजा शानदार
Monotype India Ltd के शेयरों ने एक महीने में 110 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा मुनाफा दिया है. मतलब एक महीने में पैसे को डबल से ज्यादा कर दिया है. वही, 5 साल में 1,152 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. 28 फरवरी 2020 को इसे 0.19 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार करते देखा गया. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
आज आपको एक ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसने बीते कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैली की है. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में मालामाल बना दिया है. बीते एक महीने में इस शेयर ने 110 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा मुनाफा दिया है. मतलब एक महीने में पैसे को डबल से ज्यादा कर दिया है. इस शेयर का नाम Monotype India Ltd है. आज के 2 साल पहले यह शेयर 7 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
एक महीने में पैसा हुआ डबल से ज्यादा
Monotype India Ltd के शेयरों का भाव ( खबर लिखने वक्त तक ) 2.38 रुपये था. बीते 1 हफ्ते में इसने 13 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. वही एक महीने में 116 फीसदी और 5 साल में 1,152 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. 28 फरवरी 2020 को इसे 0.19 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार करते देखा गया. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो शेयर ने 0.54 रुपये का लो और 2.42 रुपये का हाई बनाया था.
कैसा रहा था तिमाही नतीजा?
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन जबरदस्त रहा. सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए मोनोटाइप इंडिया का शुद्ध लाभ 99.33 फीसदी बढ़कर 2.99 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1.50 करोड़ रुपये था. बिक्री में 1083.64 फीसदी की शानदार वृद्धि देखी गई थी.
इसे भी पढ़ें- कौन है Mishtann Foods का मालिक, जिनके इस फ्रॉड पर SEBI ने किया बैन ! 3 दिन में 40 फीसदी टूट गए शेयर
शेयर का फंडामेंटल
अगर इसका फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप आज की तारीख तक 170 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 24.20 है. वहीं इसका इंडस्ट्री पीई 26.70 है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) -75.30 फीसदी है. इस शेयर पर बराबर कर्ज काफी है. इसके अलावा शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
क्या करती है कंपनी?
Monotype India Ltd, जो 1974 में शुरू हुई थी. कंपनी मुख्य रुप से शेयर खरीदने-बेचने, वित्तीय सेवाएं देने और निवेश से जुड़े काम करती है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.