99 से गिरकर ₹30 पर पहुंचा शेयर, अब आने लगी दमदार रिकवरी, प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ से ज्यादा शेयर

कंपनी के प्रमोटर Equilibrated Venture Cflow (P) Ltd ने 1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 2 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं. यह खरीद 50 रुपये से नीचे के दाम पर हुई है, जिससे निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक पर गया है. 1 मार्च 2024 को यही शेयर 99 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था, जिसके बाद गिरावट ऐसी आई कि शेयर 30 रुपये पर चला गया.

इस शेयर में प्रमोटर ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी. Image Credit: Canva

मंगलवार को Paisalo Digital Limited के शेयरों में तेजी देखने को मिली. स्टॉक 2.6 फीसदी चढ़कर 40.23 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके पिछले क्लोज 39.22 रुपये से ऊपर रहा. बीते एक साल में शेयर 63.39 रुपये का हाई और 29.40 रुपये का लो बना चुका है. कंपनी के प्रमोटर Equilibrated Venture Cflow (P) Ltd ने 1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 2 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं. यह खरीद 50 रुपये से नीचे के दाम पर हुई है. इस बड़े सौदे के बाद बाजार में इस शेयर पर निवेशकों की नजर और बढ़ गई है. 1 मार्च 2024 को यही शेयर 99 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था, जिसके बाद गिरावट ऐसी आई कि शेयर 30 रुपये पर चला गया, लेकिन अब कुछ दिनों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है.

कंपनी की ताजा खबरें

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी FCCB कमेटी की बैठक 17 सितंबर को होगी. इसमें विदेशी मुद्रा कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के आंशिक कन्वर्जन के बाद इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट पर विचार होगा.

हाल ही में कंपनी ने 5,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी किए थे. इनका फेस वैल्यू 1 लाख रुपये है और यह 3 साल की अवधि के लिए हैं. इन पर 10 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, जो हर महीने चुकाया जाएगा. प्रिंसिपल का भुगतान नौवें क्वार्टर से शुरू होकर चार किस्तों में होगा.

कंपनी का बिजनेस

1992 में SE Investment Limited के नाम से शुरू हुई यह कंपनी 2018 में Paisalo Digital Limited बनी. यह एक NBFC (Non-Banking Financial Company) है जो बिजनेस लोन, SME और MSME लोन, माइक्रोक्रेडिट और वैकल्पिक ऊर्जा में काम करती है.

इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

शेयर का हाल और वैल्यूएशन

इसे भी पढ़ें- बोनस और स्प्लिट का डबल फायदा! इस हफ्ते फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर, लिस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म जैसी कंपनियां !

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रॉकेट की तरह उड़ा यह डिफेंस स्टॉक! रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, ‘मेक इन इंडिया’ से मिल रहा सपोर्ट

₹10 से सस्‍ते इस पेनी स्‍टॉक ने लगाई छलांग, 9 फीसदी से ज्‍यादा उछला, एक महीने में 37% चढ़ा

जोमैटो ने रचा इतिहास, टाटा समूह की दो कंपनियों को छोड़ा पीछे; IPO प्राइस से 325 फीसदी उछला है शेयर

Tata Power से बड़ा ऑर्डर मिलते ही इस एनर्जी स्‍टॉक ने भरा फर्राटा, मार्केट कैप भी बढ़ा, दे चुका है 1839% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

Data Patterns समेत इन 3 शेयरों ने 7 साल में दिया शानदार रिटर्न, 90% से ज्यादा CAGR; फंडामेंटल पर डालें नजर

बाजार में तेजी, निफ्टी 25100 के ऊपर, मेटल, मीडिया और IT शेयर चढ़े, बाइलेट्रल ट्रेड एग्रीमेंट पर निवेशकों की नजर!